Pune Minor Girl Rape Case | Uncle molests 14-year-old girl by threatening to put her parents in Yerawada Jail
file photo

पुणे : पुलिसनामा ऑनलाइन – Pune Minor Girl Rape Case | ठगी के मामले में गिरफ्तार मां पिता से येरवडा जेल में मिलने आई नाबालिग लड़की के साथ उसके चाचा ने लॉज में ले जाकर दुष्कर्म करने की घटना सामने आई है. (Pune Minor Girl Rape Case)

 

इस मामले में एक 14 वर्षीय लड़की ने बंडगार्डन पुलिस स्टेशन में केस दर्ज कराया है. इसके आधार पर पुलिस ने रोहित गौर (कानपुर, उत्तर प्रदेश) के खिलाफ केस दर्ज किया है. यह घटना ताडीवाला रोड के डीलक्स लॉज पर 6 जुलाई 2022 को हुई.

 

इस मामले में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता के मां पिता के खिलाफ शिवाजीनगर पुलिस स्टेशन में ठगी का केस दर्ज है. इस मामले में दोनों को 30 दिसंबर 2021 को गिरफ्तार किया गया था. फिलहाल दोनों येरवडा जेल में बंद है. शिकायतकर्ता मां पिता से मिलने अपने मौसेरे चाचा के साथ कानपुर से आई थी. वे डीलक्स लॉज में ठहरे. वहां पर उसके मौसेरे चाचा ने उसे बंद लैपटॉप रखने के लिए पास बुलाया और फिर उसका हाथ पकड़कर उसे बेड पर पटक दिया. (Pune Minor Girl Rape Case)

इस पर शिकायतकर्ता ने कहा, चाचा आप यह क्या कर रहे हो.
इस पर चाचा ने कहा कि मैं जो कुछ कर रहा हूं, मुझे करने दो.
नहीं तो तुम्हारे मम्मी पापा का येरवडा जेल से बेल नहीं होने दूंगा. वे येरवडा जेल में ही सड़ेंगे.
इस तरह की धमकी देकर उसके साथ दुष्कर्म किया.
पास में कोई नहीं होने के कारण उसने अपने साथ हुई घटना किसी को नहीं बताई.
इसके बाद वे कानपुर लौट गए. हाल ही में उसके माता पिता को जमानत मिली है.
इसके बाद लड़की ने अपनी मां को सारी बात बताई. इसके
बाद उसने बंडगार्डन पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है.
सहायक पुलिस इंस्पेक्टर जाधव मामले की जांच कर रहे है.

 

Web Title : – Pune Minor Girl Rape Case | Uncle molests 14-year-old girl by threatening to put her parents in Yerawada Jail

 

इसे भी पढ़ें

 

World Diabetes Day | विश्व मधुमेह दिवस के अवसर पर जागरूकता रैली का आयोजन

Pune Crime | खदान में बैलेंस बिगड़ने से युवती की मौत; कात्रज की घटना, दो पर केस दर्ज

Navi Mumbai ACB Trap | 2 लाख की रिश्वत लेते महिला तहसीलदार मीनल दलवी एंटी करप्शन के जाल में फंसी

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *