Navi Mumbai ACB Trap | 2 लाख की रिश्वत लेते महिला तहसीलदार मीनल दलवी एंटी करप्शन के जाल में फंसी
नवी मुंबई : पुलिसनामा ऑनलाइन – Navi Mumbai ACB Trap | अलीबाग की तहसीलदार मीनल कृष्णा दलवी (49) को तीन लाख रुपए की रिश्वत मांगकर दो लाख रुपए की रिश्वत लेना महंगा पड़ा है. दो लाख रुपए की रिश्वत लेते नवी मुंबई के एंटी करप्शन ब्यूरो ने मीनल दलवी को पकड़ा है. इस कार्रवाई से खलबली मच गई है. नवी मुंबई एसीबी की टीम ने यह कार्रवाई शुक्रवार की शाम पौने छह बजे अलीबाग मनपा इमारत के सामने आर के इलेक्ट्रॉनिक शॉप में की. (Navi Mumbai ACB Trap)
नवी मुंबई एंटी करप्शन ब्यूरो (नवी मुंबई एसीबी ट्रैप) ने मीनल दलवी को दो लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है. इससे खलबली मच गई है. नवी मुंबई एसीबी ने शुक्रवार की शाम 6 बजे अलीबाग मनपा भवन के पास आरके इलेक्ट्रॉनिक शॉप पर इस ऑपरेशन को अंजाम दिया.
तहसीलदार मीनल कृष्णा दलवी और एजेंट राकेश रमाकांत चव्हाण (49) को नवी मुंबई एसीबी ने रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है. मीनल दलवी ने तीन लाख रुपए की रिश्वत की मांग की थी. समझौते के बाद वह दो लाख रुपए लेने को तैयार हो गई. शिकायतकर्ता से उनके एजेंट राकेश चव्हाण को रिश्वत की राशि देने के लिए कहा गया. इसे लेकर 27 वर्षीय एक व्यक्ति ने 28 सितंबर, 2022 को नवी मुंबई एंटी करप्शन ब्यूरो में शिकायत दर्ज कराई. (Navi Mumbai ACB Trap)
शिकायतकर्ता ने ससुर के नाम की जमीन का सातबारा रजिस्ट्रेशन कराने का आदेश देने व अवील के मामले में फैसला शिकायतकर्ता के ससुर के पक्ष में देने के लिए आरोपी राकेश चव्हाण ने खुद के लिए व तहसीलदार मीनल दलवी के लिए तीन लाख रुपए की रिश्वत मांगी थी. इसे लेकर शिकायतकर्ता द्वारा 29 सितंबर 2022 को शिकायत किए जाने के बाद नवी मुंबई एसीबी की टीम ने 29 सितंबर 2022 को इसकी जांच की. इसमें मीनल दलवी ने 3 लाख की रिश्वत मांगकर समझौते के बाद 2 लाख रुपए लेने की बात कबूल की.
शुक्रवार की शाम अलीबाग मनपा भवन के पास के आर के इलेक्ट्रॉनिक शॉप में जाल बिछाया गया.
एजेंट राकेश चव्हाण को शिकायतकर्ता से दो लाख रुपए की रिश्वत लेते रंगेहाथों पकड़ा गया.
इसके बाद तहसीलदार मीनल दलची को कब्जे में ले लिया गया.
यह कार्रवाई ठाणे एंटी करप्शन ब्यूरो के पुलिस अधीक्षक सुनील लोखंडे ने की.
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल घेरडीकर,
नवी मुंबई एसीबी की पुलिस उपाधीक्षक ज्योति देशमुख के मार्गदर्शन में पुलिस इंस्पेक्टर शिवराज बेंद्रे,
पुलिस कांस्टेबल जाधव, पवार, चालक गायकवाड़, पुलिस नायक तम्हाणेकर, नायक, आयरे,
महिला पुलिस नायक सावंत, विश्वासराव, चव्हाण, माने की टीम ने की.
Web Title : – Navi Mumbai ACB Trap | alibag tahsildar minal meenal krishna dalavi and rakesh chavan detained by navi mumbai acb for 2 lakhs bribe raigad alibag crime news
Pune Crime | मामूली बात पर हत्या का प्रयास; लोहगांव परिसर की घटना
Maharashtra SDPO To Addl SP Promotion | राज्य के 5 उपविभागीय पुलिस अधिका