पुलिस

पुणे : ऑनलाइन टीम –

दुकाने आये एक ग्राहक ने खर्चा के लिए पैसे नहीं देने पर मालिक पर कोयते से हमला कर दिया। यह घटना विश्रांतवाडी में घटी। घायल का नाम संजय लक्ष्‍मण गोयल (28, महालक्ष्मी विहर सोसायटी विश्रांतवाडी पुणे) है। इस मामले में विनोद उत्तम पवार (35, नि. रामगड वस्ती, कळसगाव, विश्रांतवाडी) को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। विश्रांतवाडी पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या का प्रयत्न का मामला दर्ज किया है।

पुलिस द्वारा दी गयी जानकारी के मुताबिक, विश्रांतवाडी में संजय गोयल का एक हार्डवेअर व इलेक्ट्रिकल्स का दुकान है। जबकि विनोद पेंटिंग का काम करता है। ह पेंटिंग सामग्री लेने आया करता था। इस दौरान रविवार दोपहर 1 बजे के आसपास विनोद दुकान में आया। उन्होंने संजय के पास से 500 रुपए माँगा। लेकिन संजय ने धंदा न होने के कारण पैसे देने से इंकार कर दिया। इस पर आरोपी गुस्सा हो गए और संजय जान से मारने की धमकी दी।

जिसके थोड़ी देर बाद वह हाथ में कोयता लेकर दुकान में आया। पैसे नहीं देने के गुस्से में आरोपी ने दुकान मालिक पर कोयते से हमला कर दिए। जिसके बाद वह वहां से फरार हो गया। इस हमले में संजय गंभीर रूप से घायल हो गए। फ़िलहाल उनका इलाज शुरू है। विश्रांतवाडी पुलिस आगे की जांच कर रहे है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *