पिंपरी। क्रांतिवीर चापेकर बंधु स्मारक के निर्माण के तीसरे चरण के तहत बहुउद्देश्यीय सभागृह, प्रदर्शनी लिए हाॅल, कांफ्रेंस रूम, जिम्नैशियम हाॅल आदि के कार्य शुरू किए गए हैं। इसके लिए पिंपरी चिंचवड़ मनपा द्वारा क्रांतिवीर चापेकर स्मारक समिति काे पौने छह कराेड़ रुपए की निधि उपलब्ध कराई जाएगी। इस राशि का 15 फीसद हिस्से के रूप में 86 लाख 34 हजार समिति काे एडवांस में दिए जाएंगे।
पिंपरी चिंचवड़ के चिंचवडग़ांव में क्रांतिवीर चापेकर बंधुओं की जूनावाड़ा नामक ऐतिहासिक इमारत है। इस इमारत के जर्जर हाे जाने की वजह से राज्य सरकार द्वारा 12 जून 1997 काे क्रांतिवीर चापेकर बंधुओं के स्मारक का नए सिरे से निर्माण किए जाने का आदेश दिया है। इसके अनुसार पिंपरी चिंचवड़ मनपा ने 1997 में निर्माण के पहले चरण के अंतर्गत माइक्राेपाइल पद्धति से फाउंडेशन बनाया गया। उसके बाद 2001 में दूसरे चरण के अंतर्गत स्मारक के मुख्य द्वार के पास दर्शनीय भागाें का साैंदर्यीकरण किया गया।
अब शेष कार्य पूर्ण करने हेतु तीसरे चरण के कार्य शुरू किए गए हैं। तीसरे चरण के अंतर्गत बहुउद्देश्यीय सभागृह, प्रदर्शनी हाॅल, कांफ्रेंस रूम, जिम्नैशियम हाॅल आदि के निर्माण हेतु 30 नवंबर 2016 काे कंस्ट्र्नशन परमिशन ली गई है। इस चरण में ग्राउंड फ्लाेर व चार मंजिलाें का निर्माण किया जाएगा। इस बिल्डिंग के कुछ कार्य प्रचलित ऐतिहासिक पारंपरिक स्वरूप में किए जाएंगे। क्रांतिवीर चापेकर स्मारक समिति के शेष कार्य पूरे करने हेतु 12 अक्टूबर 2020 काे समीक्षा बैठक में हुई चर्चा के अनुसार तीसरे चरण के कार्याें के लिए क्रांतिवीर चापेकर स्मारक समिति एवं पिंपरी चिंचवड़ मनपा के बीच अनुबंध हाेना है। इसके जरिए की गई व्यवस्थाओं के अंतर्गत कुल लागत में से शुरुआत में 86 लाख 34 हजार रुपए बैंक गारंटी के रूप में चापेकर स्मारक समिति काे एडवांस दिए जाएंगे।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *