पिंपरी चिंचवड़ में कोरोना के 5 नए मरीज मिले; 4 को मिला डिस्चार्ज

0

अब तक मिले 245 मरीज; कुल 142 हुए कोरोना मुक्त

पिंपरी : पोलिसनामा ऑनलाइन – महामारी कोरोना के बढ़ते प्रकोप के बीच पिंपरी चिंचवड़ में गुरुवार को नए से पांच मरीज मिले हैं। इसके बाद शहर में महामारी के मरीजों की संख्या 245 हो गई है। इसके साथ ही आज मुंबई निवासी एक 32 वर्षीय युवक, जिसका वाईसीएम हॉस्पिटल में इलाज जारी है, की रिपोर्ट भी पॉजिटिव मिली है। शहर से एक राहत की खबर भी है कि आज नए से चार मरीजों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। 245 में से अब तक पिंपरी चिंचवड़ के अस्पतालों में दाखिल पुणे के 9 समेत कुल 16 मरीजों की मौत हुई है। जबकि 142 मरीजों कोरोना मुक्त हो चुके हैं। इसके अलावा शहर के अस्पतालों में दाखिल पुणे के 12 मरीजों को भी इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।

पिंपरी चिंचवड़ मनपा के स्वास्थ्य विभाग द्वारा गुरुवार की सुबह जारी किए गए पहले बुलेटिन के मुताबिक, आज पिंपले सौदागर, दिघी, वाल्हेकरवाड़ी, पिंपरी के दो महिलाओं समेत कुल पांच मरीजों की कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है। इसमें 29 व 65 वर्षीय दो महिलाओं के साथ 25, 32, 35 वर्षीय युवकों का समावेश है। इसके अलावा आज मुंबई के एक 32 वर्षीय युवक की रिपोर्ट भी पॉजिटिव मिली है, जिसका मनपा के वाईसीएम हॉस्पिटल में इलाज जारी है। आज नए से मोशी, चिखली व जुनी सांगवी इलाके के चार मरीज़ों को अस्पताल से घर छोड़ा गया। इलाज के बाद कोरोना टेस्ट की उनकी दोनों रिपोर्ट निगेटिव आयी है। फिलहाल पिंपरी चिंचवड़ शहर में कुल 80 मरीजों का इलाज जारी है। इसके अलावा पुणे के अस्पतालों में पिंपरी चिंचवड़ के 16 औऱ पिंपरी चिंचवड़ के अस्पतालों में पुणे के 22 मरीजों का इलाज जारी है।

You might also like
Leave a comment