Murlidhar Mohol In MNS Melava | पुणे शहर की पूरी मनसे महायुति के भाजपा के उम्मीदवार मुरलीधर मोहोल के प्रचार में सक्रिय
पुणे : पुलिसनामा ऑनलाइन – Murlidhar Mohol In MNS Melava | महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व पर विश्वास जताते हुए समर्थन देने का निर्णय लेने के बाद अब पुणे शहर की पूरी मनसे पुणे लोकसभा के महायुति के भाजपा के उम्मीदवार मुरलीधर मोहोल के प्रचार में सक्रिय हो गई है. इन सभी सहयोगियों के सम्मेलन के जरिए मुरलीधर मोहोल ने संवाद किया. (Murlidhar Mohol In MNS Melava)
अपने नेता के प्रति कितना विश्वास और श्रद्धा हो? इसका मतलब मनसे का प्रत्येक कदम है ! पार्टी की स्थापना से आज तक संघर्ष करते हुए मनसे के नेता और कार्यकर्ता पार्टी के साथ रहे. यह निश्चित रुप से प्रेरणा देने वाला है. इस मौके पर प्रधानमंत्री मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनाने के लिए राज ठाकरे द्वारा की गई अपील के अनुसार सक्रिय रहकर कार्यरत रहने की अपील मुरलीधर मोहोल ने की. मनसे के महायुति में शामिल होने से विजय से महाविजय तक का चरण निश्चित रुप से पूरा होगा, यह पक्का विश्वास मुरलीधर मोहोल ने जताया है.
सम्मेलन में उच्च और तकनीकी शिक्षा मंत्री चंद्रकांत पाटिल, मनसे के नेता राजेंद्र (बाबू) वागसकर, महासचिव किशोर शिंदे, महासचिव बालाभाऊ शेडगे, महासचिव गणेश सातपुते, महासचिव अजय शिंदे, महासचिव रणजीत शिरोले, शहराध्यक्ष साईनाथ बाबर, मनसे महिला आघाडी अध्यक्षा वनिता वागस्कर, सचिव-प्रवक्ता योगेश खैरे, विद्यार्थी सेना के प्रमुख संगठक प्रशांत कनोजिया, विद्यार्थी सेना के सचिव आशीष साबले, फिल्म सेना के उपाध्यक्ष रमेश परदेशी, विद्यार्थी सेना शहराध्यक्ष अमोल शिंदे, विनायक कोतकर, सुधीर धावडे, गणेश भोकरे, अजय कदम, सुनील कदम, विजय मते, अमोल शिरस, विक्रांत अमराले के साथ कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित थे.