मनाली घूमने गए अभिनेता सनी देयोल कोरोना पॉजिटिव

December 2, 2020
नई दिल्ली, 2 दिसंबर
भाजपा सांसद और बॉलीवुड अभिनेता सनी देयोल कोरोना पॉजिटिव हो गए है। मनाली घूमने गए अभिनेता को कोरोना हो गया है। सनी देयोल को बुखार और गले में खरास की शिकायत थी। सनी देयोल करीब एक महीने से हिमाचल में रह रहे थे। मंगलवार को उन्होंने कोरोना टेस्ट करवाया। उनके डॉ. रणजीत ठाकुर ने बताया कि वह कोरोना पॉजिटिव है।
सनी देयोल ठंड में हमेशा मनाली आते है। इस बार वह मुंबई से मनाली आये हुए थे। लेकिन महीने भर के बाद उन्हें कोरोना हो गया है।