विश्व हिंदू परिषद की रैली में हवाई फायर

0
पिंपरी : पोलीसनामा ऑनलाइन –अभी ठाणे में बजरंग दल के शौर्य प्रशिक्षण शिविर में बंदूक और तलवार चलाने की ट्रेनिंग दिए जाने का मामला ताजा ही है कि ऐसा ही एक चौंकाने वाला मामला पिंपरी चिंचवड़ में सामने आया है। निगड़ी में विश्व हिंदू परिषद की रैली में लड़कियों द्वारा एयर गन से हवाई फायर तलवारबाजी किए जाने की जानकारी ने खलबली मचा दी है। रविवार की शाम पांच बजे निगड़ी के अंकुश चौक से ठाकरे मैदान तक निकली इस रैली में यह पूरा वाकया हुआ है।
पुलिस के अनुसार, रविवार की शाम विश्व हिंदू परिषद द्वारा बिना अनुमति के निगड़ी क्षेत्र में रैली निकाली गई। इस रैली में भाग लेने वाली लड़कियों के हाथों में एयर गन थी। रैली के दौरान एयर गन से हवाई फायर किए जाते रहे। कुछ लड़कियों के हाथों में तलवारें भी थी, जबकि घातक हथियार पास रखने पर पुलिस ने पाबंदी लगा रखी है। इसकी जानकारी मिलते ही निगड़ी पुलिस ने विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं के खिलाफ मामला दर्ज किया गया।
इस मामले में निगड़ी थाने के पुलिस सिपाही विकास दुधे की शिकायत के आधार पर शरद इनामदार, धनजी शिंदे, नितिन भटकर और अन्य 250 कार्यकर्ताओं के खिलाफ आर्म एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
You might also like
Leave a comment