Cheating Fraud Case | पुणे : म्हाडा स्कीम में फ्लैट देने का झांसा देकर 28 लाख की ठगी, दंपति के खिलाफ FIR

0

पुणे : पुलिसनामा ऑनलाइन – Cheating Fraud Case | मुंबई मंत्रालय में क्लर्क पद पर नौकरी करने का पहचान पत्र दिखाकर सिंहगढ़ रोड परिसर के म्हाडा स्कीम में फ्लैट दिलाने का झांसा देकर 28 लाख की ठगी करने का मामला सामने आया है. इस मामले में एक दंपति के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. यह घटना 16 फरवरी 2024 से 11 अप्रैल 2024 के दौरान आरोपी के आंबेगांव के घर में हुई है. (Cheating Fraud Case)

इस मामले में सुषमा अमर भोसले (उम्र-34, नि. कर्वेनगर, पुणे) ने भारती विद्यापीठ पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. इसके आधार पर सुनील नामदेव गडकर व उसकी पत्नी किरण सुनील गडकर (दोनों नि. फ्लैट नं. 204, गणेश योग बिल्डिंग, भिंताडे नगर, आंबेगांव) के साथ अनिता काले नामक मोबाइल धारक महिला के खिलाफ आईपीसी की धारा 406, 420, 34 के तहत केस दर्ज किया गया है.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी सुनील गडकर ने खुद को मुंबई मंत्रालय में क्लर्क बताकर शिकायतकर्ता को पहचान पत्र दिखाया. आरोपी ने शिकायतकर्ता व उनके पति का विश्वास हासिल कर उन्हें म्हाडा के स्कीम के जरिए व्यंकटेश स्काई डेल, राजाराम ब्रिज, सिंहगढ़ रोड का स्पेशल कोटे से फ्लैट दिलाने का झांसा दिया.
आरोपी किरण गडकर व अनिता काले ने अलग अलग कारणे बताकर शिकायतकर्ता से पैसों की मांग की.
शिकायतकर्ता ने आरोपियों पर विश्वास कर अलग अलग बैंक एकाउंट में आरटीजीएस, ऑनलाइन 28 लाख 6 हजार 553 रुपए दिए. पैसे लेने के बाद आरोपियों ने डील पूरी नहीं की. ठगे जाने का ध्यान आने पर सुषमा भोसले ने पुलिस से शिकायत कर दी. मामले की जांच पुलिस उपनिरीक्षक गुप्ता कर रहे है.

आरोपी सुनील नामदेव गडकर के खिलाफ अप्रैल 2024 में विश्रामबाग पुलिस स्टेशन में ठगी का केस दर्ज है.
उसने कसबा पेठ में रहने वाले एक सीनियर सिटीजन के बेटे को एमबीबीएस कोर्स में प्रवेश दिलाने का झांसा देकर 69 लाख 70 हजार 742 रुपए की ठगी की. इस मामले में केस दर्ज किया गया है.

Murlidhar Mohol | सारसबाग जाने का आनंद कुछ अलग …, मुरलीधर मोहोल ने बचपन की यादों को किया ताजा

You might also like
Leave a comment