SBI के करोड़ों ग्राहकों के लिए ‘बुरी’ खबर ! बैंक ने फिर FD पर ब्याज दरें ‘कम’ की,  जानें नए रेट्स

0

नई दिल्ली: पोलिसनामा ऑनलाइन – स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) में फिक्सड डिपॉजिट (FD) कराने वाले ग्राहकों के लिए बुरी खबर है. क्योंकि SBI ने FD पर मिलने वाली ब्याज दरें घटा दी हैं हैं. इसलिए अब ग्राहकों को FD पर अधिक फायदा नहीं मिल पाएगा.

मिली जानकारी के अनुसार बैंक द्वारा 1 साल से लेकर 10 साल में मैच्योर होने वाले लॉन्ग टर्म डिपॉजिट्स पर FD की दरों में 0.10% से 0.50% तक की कटौती करने का निर्णय लिया है. यह नई दरें 10 फरवरी 2020 से लागू कर दी जाएंगी.

जानें अब SBI में एफडी कराने वाले ग्राहकों को कितना ब्याज मिलेगा (SBI February 2020 FD Rate)

(1) बैंक में 7 से 45 दिन की FD- करने पर 4.5% ब्याज मिलेगा.

(2)  46 दिन से 179 दिन की FD-  वहीं 46 से 179 दिनों की एफडी पर 5% ब्याज मिलेगा, जो कि पहले 5.50% था.

(3) 180 दिन से 210 दिन की FD- बैंक द्वारा 180 दिनों से 210 दिनों की एफडी पर 5.50% ब्याज दिया जाएगा.

(4) 211 दिन से 1 साल तक की FD-  बैंक ने 211 दिन से 1 साल की एफडी पर ब्याज दरें 5.50% हैं.

(5) 1 साल से 2 साल तक की FD- एसबीआई अब अपने ग्राहकों को 1-2 साल की एफडी पर 6% ब्याज देगा.

(6) 2 साल से 3 साल तक की FD- एसबीआई अब 2-3 साल की FD पर 6.10 फीसदी की बजाय 6 फीसदी ब्याज देगा.

(7) 3 साल से 5 साल तक की FD- इस एफडी पर SBI 6 फीसदी ब्याज देगा.

(8) 5 से 10 साल तक की FD-  बैंक इस एफडी पर 10 फरवरी से मात्र 6% ब्याज देगा.

SBI की सीनियर सिटीजन के लिए नई एफडी ब्याज दरें (SBI latest FD interest rates for senior citizens effective 10th February)

(1) 7 से 45 दिन की एफडी- 7 से 45 दिन के लिए एफडी पर 5 फीसदी ब्याज.

(2) 46 दिन से 179 दिन – 46 से 179 दिनों के लिए एफडी पर 5.5 फीसदी ब्याज.

(3) 180 दिन से 210 दिन – 180 दिन से 210 दिनों के लिए एफडी पर 6 फीसदी ब्याज.

(4) 211 दिन से साल तक के लिए- इस अवधि के लिए एफडी पर 6 फीसदी ब्याज.

(5) 1 साल से साल तक – इस एफडी पर 6.5 फीसदी का ब्याज.

(6) 2 साल से साल तक – 2 से 3 साल के लिए एफडी पर 6.5 फीसदी ब्याज.

(7) 3 साल से साल तक – 3 से 5 साल के लिए एफडी पर SBI 6.5  फीसदी ब्याज.

(8) 5 साल से 10 साल तक – 5 से 10 साल के लिए एफडी पर 6.50 फीसदी ब्याज.

You might also like
Leave a comment