सिनेमा हॉल आत्मीय अनुभव देते हैं : फराह

0

नई दिल्ली : पुलिसनामा ऑनलाईन – अपने प्रोड्क्शन ‘मिसेज सीरियल किलर’ से डिजिटल क्षेत्र में कदम रखने वाली कोरियोग्राफर-फिल्मकार फराह खान का कहना है कि वेब स्पेस कभी भी सिनेमा हॉल का जगह नहीं ले सकती है क्योंकि सिनेमा हॉल आत्मीय अनुभव देते हैं। क्या डिजिटल प्लेटफॉर्म कभी थिएटर की जगह ले सकती है? फराह ने टेलीफोन के माध्यम से आईएएनएस को इस सवाल के जवाब में कहा, “मुझे नही लगता। जब टीवी आया तब लोगों ने कहा कि अब कौन फिल्म देखने के लिए थिएटर में जाएगा, जब इंटरनेट आया तब भी लोगों ने ऐसा ही कहा और अब डिजिटल मीडिया की बारी है..”

फराह ने आगे बताया, “चीजों को लेकर लोगों की भविष्यवाणियां हमेशा से ही रही है, लेकिन मुझे नहीं लगता कि लोग सिनेमा हॉल में जाना बंद कर देंगे क्योंकि यह एक ऐसा अनुभव है जिसे आप घर पर नहीं पा सकते हैं। मूवी थिएटर आत्मीय अनुभव देते हैं।”

नेटफ्लिक्स की आने वाली थ्रिलर ‘मिसेज सीरियल किलर’ में जैकलीन फर्नाडीज सह मनोज बाजपेयी और मोहित रैना हैं।

You might also like
Leave a comment