रांजणगाव MIDC पुलिस स्टेशन में जब्त की गयी गाड़ियों में लगी आग, जलकर खाक

0

शिक्रापुर : ऑनलाइन टीम – शिरुर तालुका के रांजणगाव MIDC पुलिस स्टेशन में रखी अलग-अलग अपराध में इस्तेमाल हुई गाड़ियों में आग लग गयी। यह घटना शनिवार शाम 5:30 के आसपास घटी। आग इतना भीषण था की 1 चार पहिये वाहन समेत 21 दो पहिया वाहन जलकर खाक हो गया। इससे 6 लाख 30 हजार रुपए की नुकसान की बात कही जा रही है।

इस मामले में मिली जानकारी के मुताबिक, शनिवार शाम को पुलिस स्टेशन के पीछे इलेक्ट्रिकल पोल के पास खड़ी वाहनों में आग लग गयी। यह सभी वाहन अपराध में इस्तेमाल किये वाहन थे। जिससे पुलिस ने जब्त किया था। आग की जानकारी मिलते ही रांजणगाव MIDC अग्निशमन दल मौके पर पहुंची। कुछ वाहन जल चुकी थी। कुछ को नुकसान से बचा लिया गया।

प्राथमिक जानकारी के मुताबिक, पुलिस स्टेशन के पीछे एक बिजली का खंभा है। यहां दो तार एक-दूसरे से स्पर्श हो गयी थी। जिससे स्पार्क हो गया इसके बाद यहां आग लग गयी।

You might also like
Leave a comment