कोरोना के खिलाफ एक्शन में दिखे गृहमंत्री अमित शाह, जारी किया सख्त आदेश, अब होगी सीधी कार्रवाई

0

नई दिल्ली : पोलिसनामा ऑनलाइन – कोरोना वायरस का प्रकोप दिन व दिन बढ़ता ही जा रहा है। मौजूदा समय में भारत में कोरोना मरीजों की संख्या 5360 है। जबकि मरने वालों की संख्या 164 तक पहुंच गयी है। कोरोना के बढ़ते संकट को देखते हुए देश के गृहमंत्री अमित शाह एक्शन में आ गए है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, कोरोना महामारी के संबंध में सोशल मीडिया पर फर्जी खबरोंं और संदेशों के वायरल होने को गंभीरता से लेते हुए केंद्र गृह मंत्रालय ने सख्त आदेश जारी किया है।

मंत्रालय ने कहा है कि फर्जी संदेश या समाचारों का प्रसार करने वाले व्यक्ति को कानून के अनुसार दंडित किया जा सकता है। यदि आप को किसी भी संदेश की प्रमाणिकता को लेकर संदेह है तो पहले उसकी प्रमाणिकता की पुष्टि करें। वायरल संदेश की सत्यता का पता लगाने के लिए सरकार के पत्र सूचना कार्यालय के ट्वीटर हैंडल पीआईबी फैक्ट चैक या व्हाटसएप नम्बर 91 8799711259 पर संपर्क किया जा सकता है।

मंत्रालय ने यह भी कहा है कि यदि किसी व्यक्ति को किसी ऐसे संदेश या फर्जी खबर का पता चलता है जिससे सांप्रदायिक हिंसा फैल सकती है तो इसकी जानकारी पुलिस को दी जानी चाहिए। आगे मंत्रालय की ओर से ये भी कहा गया कि यह दंडनीय अपराध है और दोषियों के खिलाफ कानून के अनुसार कार्रवाई की जायेगी। गृह मंत्रालय ने अपने साइबर सुरक्षा विभाग की ओर से जारी एक ट्वीट में कहा है कि कोरोना महामारी के संबंध में व्हाट्सअप, ट्विटर, टिक टॉक और सोशल मीडिया के अन्य प्लेटफार्म पर फर्जी , अपुष्ट और भ्रामक संदेश वायरल किये जा रहे हैं।  हमें सावधान रहना है और इन पर विश्वास नहीं करना है तथा इन का प्रसार रोकना है।

You might also like
Leave a comment