पुणे में संक्रमण और रिकवरी रेट दोनों गंभीर

स्वास्थ्य मंत्रालय ने जताई चिंता

0
पुणे। पोलिसनामा ऑनलाइन – देश में कोरोना संक्रमण से उबरने का अनुपात जहां बढ़ रहा है वहीं पुणे की हालत सबसे खराब है। पिछले तीन दिनों में देश का रिकवरी रेट 19 फीसदी से बढकर 22.57 प्रतिशत पहुंच गया है। देश में जहां 23 टेस्ट में एक रोगी कोरोना पॉजिटिव मिल रहा है और दस दिनों में कोरोना रोगियों के दोगुना होने की पुष्टि हो रही है। ऐसे में पुणे जिले के हालात गंभीर बने हुए हैं।स्वास्थ्य मंत्रालय ने इस पर गहरी चिंता जाहिर की है कि पुणे में 9 में से एक व्यक्ति जांच में कोरोना पॉजिटिव मिल रहा है और 7 दिनों में रोगी दोगुने हो रहे हैं।
इंटर मिनिस्ट्रियल सेंट्रल टीम (आईएमसीटी) ने पुणे के ट्रेंड को चिंता जनक कहा है। आईएमसीटी ने कहा हैं कि यहां झुग्गी झोपड़ी, बाजारों में लॉकडाउन प्रोटोकॉल और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो रहा है, इसे सख्ती से लागू किया जाना चाहिए।सर्विलांस बढ़ाया जाना चाहिए और क्वारनटीन पर ज्यादा अमल होना चाहिए। आईएमसीटी ने कहा है कि पुणे में सब्जी फल विक्रेता, दुकानदार, चिकित्सक और पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए जा रहे हैं। ये बेहद चिंताजनक है क्योंकि इन लोगों का कई लोगों से मिलना जुलना होता है और इस वजह से संक्रमण की संभावना ज्यादा बढ जाती है।
 
इन लोगों के बीच प्रोटोकॉल का पालन सुनिश्चित करने के लिए इन्हें जागरूक करना बेहद जरूरी है। ताकि लोग अनजाने में कोरोना के वाहक न बनें।आईएमसीटी ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि, पुणे में ज्यादा से ज्यादा टेस्टिंग की जाए। खासकर झुग्गी बस्तियों, बाजारों में ज्यादा से ज्यादा टेस्टिंग की जाए।इसके लिए टीम ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और गृहमंत्री से वीडियो कॉन्फ्रेंसी कर सुझाव देने के लिए भी कहा है।
You might also like
Leave a comment