जाह्नवी कपूर की फिल्म ‘गुंजन सक्सेना’ अब नेटफ्लिक्स पर होगी रिलीज, जाह्नवी का दमदार पोस्टर रिलीज
मुंबई : पोलिसनामा ऑनलाइन – कोरोना वायरस के कारण लगातार देश में लॉकडाउन लागू है, जिसके आगे भी जारी रहने की पूरी-पूरी संभावना है। लॉकडाउन की वजह से बड़ा पर्दा कई महीने से सुस्त है, कोई नई फिल्म रिलीज नहीं की जा रही। क्योंकि सारे थिएटर्स बंद पड़े है। लेकिन, अब लगता है कि फिल्म निर्माता अब और इंतजार नहीं करने वाले, उन्होंने अपनी फिल्म रिलीज का दूसरा रास्ता ढूंढ लिया है और वो हैं ओटीटी प्लेटफॉर्म।
"Plane ladka udaye ya ladki, usse pilot hi kehte hain"- Gunjan Saxena – The Kargil Girl, arriving soon. #GunjanSaxenaOnNetflix#JanhviKapoor @DharmaMovies @ZeeStudios_ @karanjohar @apoorvamehta18 @TripathiiPankaj @Imangadbedi @ItsViineetKumar #ManavVij #SharanSharma pic.twitter.com/3blmvho4rG
— Netflix India (@NetflixIndia) June 9, 2020
हाल ही में अक्षय कुमार की फिल्म ‘लक्ष्मी बॉम्ब’ को लेकर ऐलान किया गया था कि खिलाड़ी कुमार की फिल्म अब डिजनी हॉटस्टार पर रिलीज होगी। वहीं अब खबरें आ रही कि एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर की फिल्म ‘गुंजन सक्सेना- द करगिल गर्ल’ भी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी। स्ट्रीमिंग को लेकर दिग्गज कंपनी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर मंगलवार को यह घोषणा की है। नेटफ्लिक्स ने कैप्शन के साथ एक वीडियो साझा करते हुए लिखा, ‘प्लेन लड़का उड़ाए या लड़की, उसे पायलट ही कहते हैं।’- गुंजन सक्सेना – द कारगिल गर्ल, जल्द आ रही है।’
बता दें कि जान्हवी कपूर की यह फिल्म 24 अप्रैल को रिलीज होनी थी, हालांकि, लॉकडाउन के चलते यह फिल्म रिलीज नहीं पाई। इस कारण अब इसको नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया जाएगा। शरण शर्मा निर्देशित यह नई फिल्म भारतीय वायु सेना के पायलट गुंजन सक्सेना के जीवन पर एक बायोपिक है, जो श्रीविद्या राजन के साथ युद्ध क्षेत्र में उड़ान भरने वाली पहली भारतीय महिला फाइटर पायलट बनीं। गुंजन ने 1999 में कारगिल युद्ध के दौरान सैनिकों को बचाया था और युद्ध के दौरान साहस व धैर्य दिखाने के लिए उन्हें शौर्य वीर पुरस्कार से सम्मानित किया गया।