Molestation Case

पुणे : पुलिसनामा ऑनलाइन – Kothrud Pune Crime News | ट्रेनिंग सेंटर में काम करने वाली युवती के डिपनेक व शॉर्ट ड्रेस में आने की वजह से उसके साथ अश्लील बातचीत कर छेड़छाड़ की गई. इस मामले में ट्रेनिंग सेंटर के मालिक के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. यह घटना 8 मई से 14 मई के दौरान कोथरुड के गामाका एआईआईटी ट्रेनिंग सेंटर में हुई. (Kothrud Pune Crime News)

इस मामले में 27 वर्षीय युवती ने कोथरुड पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. इसके आधार पर महेश गंगाधर कनेरी (नि. लोट्स लक्ष्मी, विकासनगर, वाकड) के खिलाफ आईपीसी की धारा 354(अ) (ड), 506 के तहत केस दर्ज किया गया है. कोथरुड पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सीआरपीसी की धारा 41(1)(अ) के तहत नोटिस भेजा है.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी की कोथरुड में गामाका एआईआईटी ट्रेनिंग सेंटर है. इस ट्रेनिंग सेंटर में पीड़ित लड़की नौकरी करती है. मंगलवार को शिकायतकर्ता काम पर आई तो आरोपी ने पूछा कि इस तरह के कपड़े में क्यों आई हो, इस संस्था में काम पर आते वक्त डिपनेक व शॉर्ट ड्रेस पहनकर नहीं आना है यह आपको मालूम नहीं है क्या? यह कहते उसके साथ अश्लील बात कर स्त्री मन में लज्जा पैदा करने वाला कृत्य कर कर करियर बर्बाद करने की धमकी दी. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Punit Balan | युवा उद्यमी पुनीत बालन, जान्हवी धारीवाल बालन ने वोट देने के अधिकार का किया इस्तेमाल, पुणेकरों से वोट करने की अपील (Video)

Murlidhar Mohol | पुणे शहर के राजस्थानी समाज ने भाजपा महायुति के उम्मीदवार मुरलीधर मोहोल को दिया समर्थन

Shrimant Bhausaheb Rangari Ganpati | अक्षय तृतीया पर ‘श्रीमंत भाऊसाहेब रंगारी गणपति’ को आम का नैवद्य (Video)

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *