Nashik-Police-ATC-Squad

नाशिक : पुलिसनामा ऑनलाइन – Nashik Police-ATC Squad | चुनाव को देखते हुए शहर-जिले में विभिन्न पार्टियों के नेताओं की सभाएं हो रही है. इस दौरान किसी तरह की अनुचित घटना न हो इसे देखते हुए पुलिस आयुक्त संदीप कर्णिक के आदेशानुसार, शहर के होटल्स, लॉजेस की जांच की जा रही है. विभिन्न मामलों के आरोपियों को कोर्ट से जमानत दिलाने के लिए फर्जी कागदपत्रे तैयार कर फर्जी जमानतदाताओं को हाजिर कर जमानत दिलाने वाले गिरोह को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. (Nashik Police-ATC Squad)

नाशिकरोड पुलिस स्टेशन के एंटी टेरिरिज्म स्क्वाड ने इस गिरोह को गिरफ्तार किया है. इस मामले में नाशिकरोड पुलिस स्टेशन में केस दर्ज किया गया है. अवधेश नारायण रामाधर उपाध्याय (उम्र-41, नि. आडगांव), नितिन नाथा महाले (उम्र-38), अरुण पंजाबराव गरुड (उम्र-45), सचिन कैलाश शिरसाठ (उम्र-38, सभी नि. नाशिकरोड) को गिरफ्तार किया गया है.

नाशिक रोड रेल्वे स्टेशन के पास साई लॉज में एंटी टेरिरिज्म स्क्वाड की जांच चल रही थी. इसी दौरान एक रुम में रुके चार लोगों से पूछताछ की जा रही थी. इसी दौरान पुलिस को उनके कागजातों पर संदेह हुआ. इसलिए पुलिस ने उनसे सख्ती से पूछताछ कर उनके कागजातों व सामान की तलाशी ली. इसमें चौंकाने वाले कागजात पुलिस के हाथ लगे है.

आरोपी उपाध्याय के पास खुद के फोटो वाला अलग अलग नाम व नंबर वाले तीन आधार कार्ड और अन्य फर्जी कागजात व अन्य तीन लोगों के पास फर्जी राशन कार्ड, राजस्व विभाग का फर्जी मुहर मिला है. इसे लेकर पूछताछ करने पर आरोपियों ने बताया कि राकेश बालू जाधव, प्रमोद प्रल्हाद नार्वेकर, दविद लमूवेल गायकवाड की मदद से फर्जी कागजात तैयार कर फर्जी जमानतदार नाशिक जिले के अलग अलग कोर्ट में पेश कर उसके जरिए अलग अलग आरोपियों की जमानत कराने की बात सामने आई.

यह कार्रवाई पुलिस आयुक्त संदीप कर्णीक, पुलिस उपायुक्त मोनिका राऊत, सहायक पुलिस आयुक्त डॉ. सचिन बारी, नाशिक रोड के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक रामदास शेलके, पुलिस निरीक्षक क्राइम बडेसाहब नाईकवडे के मार्गदर्शन में सहायक पुलिस निरीक्षक प्रवीण सूर्यवंशी, पुलिस कांस्टेबल पवार, हेमंत मेढे, राहुल मेहेंदले, विजय टेंमगर, विष्णु गोसावी, नाना पानसरे, दत्तात्रय वाजे, संतोष पिंगल, सागर आडणे, अजय देशमुख, केतन कोकाटे, कल्पेश जाधव, गोकुळ कासार, रोहित शिंदे, योगेश रानडे की टीम ने की.

Kothrud Pune Crime News | पुणे : ट्रेनिंग सेंटर में काम करने वाली युवती के साथ असभ्य बर्ताव, मालिक पर FIR

Punit Balan | युवा उद्यमी पुनीत बालन, जान्हवी धारीवाल बालन ने वोट देने के अधिकार का किया इस्तेमाल, पुणेकरों से वोट करने की अपील (Video)

Murlidhar Mohol | पुणे शहर के राजस्थानी समाज ने भाजपा महायुति के उम्मीदवार मुरलीधर मोहोल को दिया समर्थन

Shrimant Bhausaheb Rangari Ganpati | अक्षय तृतीया पर ‘श्रीमंत भाऊसाहेब रंगारी गणपति’ को आम का नैवद्य (Video)

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *