डाकघरों में खाता खोलो…15 दिसंबर तक अभियान, ग्रामीण इलाके पर विशेष फोकस

पटना. ऑनलाइन टीम : सुविधाजनक सेवाओं के बूते डाकघर के कई बचत स्कीमों पर कुठाराघात करने वाले बैंकों की रणनीति के आगे अब भारतीय डाक विभाग अब तन कर खड़ा हुआ है। 15 दिसंबर तक एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है-जिसका शीर्षक है-डाकघरों में खाता खोलो।
दरअसल, छोटी बचत के लिए गांवगांव तक फैले डाकघरों के नैटवर्क का ग्रामीण खासा इस्तेमाल करते थे, लेकिन डाकघर अब अनुपयोगी हो गए हैं और यह नैटवर्क लगातार घट रहा है। डाकघरों की घटती संख्या के साथ ही सरकार ने डाकघर बचत योजनाओं पर भी कैंची चलानी शुरू कर दी है, जिसका परिणा यह हुआ कि लोगों का डाकघरों से मोहभंग होने लगा। लोगों को जोड़ने के बजाये डाकघर तोड़ने की ही राह पर चल पड़ी। छोटी बचत के लिए लोकप्रिय रहे राष्ट्रीय विकास पत्र, किसान विकास पत्र जैसी लघु बचत की योजनाओं को हतोत्साहित करने के लिए उन की ब्याज दरों में कटौती की गई और उस का यह क्रम लगातार जारी है। नतीजा लोग डाकघरों से दूर होते गुए, पर अब डाक विभाग को समझ में आ गया है कि इससे उनके दिन और लदेंगे। इसलिए विशेष अभियान चलाकर फिर से लोगों को डाकघरों से जुड़ने की अपील की जा रही है।
डाक अधिकारियों ने बताया कि 4 दिसंबर से 15 दिसंबर तक सभी डाकघरों में पीपीएफ खाता भी खोला जाएगा। यह खाता पन्द्रह वर्ष के लिए खोला जाता है। इसका ब्याज दर काफी अच्छा है और इस खाते में भी 80सी के अन्तर्गत आयकर में छूट प्राप्त किया जा सकता है। यह खाता बालिकाओं के सुरक्षित भविष्य के लिए भारत सरकार द्वारा चलाया गया है। यह खाता शुन्य वर्ष से दस वर्ष की बच्चियों के लिए खोला जाता है। इसकी परिपक्वता खाते खोलने से एक्कीस वर्ष होती है। इस खाते में भी आप 80सी के अन्तर्गत आयकर में छूट प्राप्त कर सकते है। इस खाते में आप एक वित्तिय वर्ष में कम से कम 250 तथा अधिकतम 150000 जमा कर सकते है। यह खाता नौकरी से सेवानिवृत्त एवं साठ साल की आयु प्राप्त करने वाले व्यक्तियों के लिए पांच वर्ष हेतु खोला जाता है।
-इसके साथ ही डाकघर किसानों के लिए भी संजीदा और अपने किसान विकास पत्र स्कीम से किसानों का पैसा निश्चित समय में दोगुना कर रहा है।
-इसके अलावा मासिक आय योजना खाते में आप संयुक्त रूप से नौ लाख मात्र एवं एकल रूप में चार लाख पचास हजार मात्र तक जमा कर सकते है।
-डाकघर में केवल 12 रुपये वार्षिक में दो लाख रुपये का दुर्घटना बीमा तथा 330 रुपये के वार्षिक में दो लाख का जीवन बीमा का लाभ मिलेगा। खासकर ग्रामीण इलाके पर विशेष फोकस रहेगा।