‘ऑनर किलिंग’  के खिलाफ पुलिस ‘कैम्पेन’, कहा ‘खुलेआम’ प्यार करो,  ‘मुगल-ए-आज़म’ का जमाना गया !  

0

नई दिल्ली : पुलिसनामा ऑनलाइन – अगर आपने फिल्म मुगल-ए-आज़म देखी है तो आपको वो सीन याद होगा, जिसमे अकबर ने अपने बेटे सलीम से प्यार करने की सजा के तौर पर अनारकली को दीवार में जिंदा दफन कर दिया था. यह संभवतः दुनिया की पहली ऑनर किलिंग की घटना होगी. तब से अभी तक लगभग 400 साल से अधिक वर्ष बीत चुके हैं,  लेकिन देश में अभी भी ऑनर किलिंग की घटनाओं को देखा जा सकता है. कई परिवार ऑनर किलिंग के नाम पर अपने प्रियजनों तक की कुर्बानी दे देते हैं.

राज्य की पुसिल करेगी प्रेमियों की रक्षा; ऑनर किलिंग बिल-2019  पारित

राज्य में ऐसी घटनाओं की रोकथाम के लिए राजस्थान पुलिस ने एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है. अब यहाँ के प्रेमी युगलों को पुलिस की पूरी सुरक्षा मिलने जा रही है. तीन दिन पहले,राजस्थान विधान सभा में ऑनर किलिंग बिल-2019  पारित किया गया है. इसके बाद इस तरह का कानून लागू करने वाला राजस्थान देश का पहला राज्य बन गया.

फ़िल्म मुगल-ए-आज़म के एक दृश्य को ट्वीट कर, लोगों किया जागरूक

वहीं, पुलिस ने कानून के प्रति जागरूकता लाने के लिए मुगल-ए-आज़म फिल्म के एक बहुत ही सुंदर दृश्य का इस्तेमाल किया है. राजस्थान पुलिस ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट किया है कि, सावधान! मुगल-ए-आज़म का जमाना गया. आपने यदि किसी प्रेमी युगल को शारीरिक आघात पहुँचाने की कोशिश की, तो राजस्थान सरकार #HonourKilling Bill 2019 के अनुसार आपको आजीवन कैद या मृत्यु दंड की सजा देगी. साथ ही आपको 5 लाख तक का जुर्माना हो सकता है. प्यार करना कोई अपराध नहीं है.

You might also like
Leave a comment