Pune Crime | काजू कतली मुफ्त में नहीं देने पर फायरिंग; सिंहगढ़ रोड के मिठाई दुकान की घटना

0

पुणे : पुलिसनामा ऑनलाइन – Pune Crime | काजू कतली मुफ्त में नहीं देने को लेकर दो लोगों द्वारा मिठाई की दुकान में देसी पिस्तौल से फायरिंग करने की चौंकाने वाली घटना सामने आई है. इस मामले में सिंहगढ़ रोड पुलिस ने एक नाबालिग लड़के सहित दो लोगों को कस्टडी में लिया है. दोनों के पास से दो देसी पिस्तौल जब्त किया गया है. गिरफ्तार आरोपी का नाम सूरज ब्रह्मदेव मुंडे (23, माणिकबाग, सिंहगढ़ रोड) है. (Pune Crime)

 

इस मामले में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सिंहगढ़ रोड के वडगांव बुद्रुक के मुख्य सड़क के पास फुलपरी स्वीट मॉल नामक दुकान है. दुकान में सोमवार की शाम 4 बजे दो युवक आए. उन्होंने एक किलो काजू केतली ली. दुकानदार ने पैसे मांगे तो पैसे देने से इंकार कर दिया. इस पर दुकानदार ने कहा कि पैसे नहीं देने तो काजू केतली वापस कर दो. इस पर एक ने दुकानदार को पिस्तौल दिखाया और उनकी तरफ 4 बार फायर किया. लेकिन पिस्तौल से गोली नहीं निकली. (Pune Crime)

पिस्तौल से एक भी गोली नहीं निकलने पर पिस्तौल को नीचे लेकर फिर से ट्रिगर दबाया. इस बार गोली निकली.
गोली की आवाज सुनकर दुकान में भीड़ लग गई. भीड़ देखकर दोनों भाग गए.
दुकानदार ने इसे खिलौने वाला पिस्तौल मानकर मामले की उपेक्षा की.
यह जानकारी व्यापारी संगठन के अध्यक्ष सचिन निवंगुणे को मिली.
उन्होंने सीनियर पुलिस इंस्पेक्टर शैलेश संखे को इसकी जानकारी दी.
इसके बाद पुलिस ने सीसीटीवी की जांच की. उसमें दुकान में पिस्तौल से निकली गोली दिखी.
पुलिस ने देखा कि वह असली गोली थी. इसके बाद आरोपी की तलाश कर उसे कब्जे में लिया.
उसके पास दो देसी पिस्तौल जब्त किया गया है.

 

Web Title :- Pune Crime | Firing for non-payment of cashew nuts; Incident at a sweet shop on Sinhagad Road

 

इसे भी पढ़ें

 

Pune Crime | पुणे में गाय के साथ अप्राकृतिक दुष्कर्म, फुरसुंगी की शर्मनाक घटना

Sangli Crime | सांगली में डॉक्टर ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, मची खलबली

CitiusTech Expands Footprint | सिटीअसटेक ने पुणे में एक नई सुविधा खोलकर अपने पदचिह्न का विस्तार किया

You might also like
Leave a comment