Pune Crime News | धंधा करना हो तो हमें हफ्ता देना होगा; शेवालवाडी चौक में गुंडों का उत्पात
पुणे : पुलिसनामा ऑनलाइन – Pune Crime News | दुकान से सामान लेकर धंधा करना हो तो हमें हफ्ता देना होगा, नहीं तो एक एक को उनकी दुकान के साथ तोड़ डालूंगा. इस तरह की धमकी देकर तीन गुंडों ने गाली गलौज कर हंगामा किया.(Pune Crime News)
इस मामले में हीराराम चेनाराम देवासी (उम्र 3४, नि. शेवालवाडी) ने हडपसर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. इसके अनुसार पुलिस ने अजय सालुंके (उम्र २०), शुभम गवली, सुदाम सालुंके के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. यह घटना शेवालवाडी के चैतन्य स्वीट्स के पास रविवार की दोपहर तीन बजे हुई.(Pune Crime News)
इस मामले में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता की शेवालवाडी में चैतन्य स्वीट्स नामक दुकान है. वे जब दुकान में थे तभी तीनों गुंडे दुकान पर आए. अजय सालुंके ने पानी की बोतल, बाकरवडी और रेड बुल ड्रिंक लिया. शिकायतकर्ता के पैसे मांगने पर आरोपी ने कहा ‘‘तुम लोग बाहर से आकर यहां धंधा करते हो. तुम्हें यहां धंधा करना है तो, तुम्हें हमें हर महीने ५ हजार रुपए का हफ्ता देना होगा,
नहीं तो तुम्हें और तुम्हारे दुकान को फोड़ डालूंगा,’’ इस तरह की धमकी दी.
इसके बाद वे दुकान से बाहर आए. लोहे का हथियार हाथ में लेकर हवा में लहराते हुए दहशत पैदा की.
जोर जोर से शोर मचाते हुए गाली गलौज करते हुए कहा कि ‘‘यहां अगर धंधा करना है
तो प्रत्येक को हमें हर महीने हफ्ता देना होगा.
नहीं तो एक एक को उनकी दुकान के साथ फोड़ डालूंगा,’’ इस तरह की धमकी देकर दहशत पैदा की. सहायक पुलिस निरीक्षक दाभाडे मामले की जांच कर रहे है.
Join our WhatsApp Group, Telegram, facebook page and Twitter for every update
आज भी सोने-चांदी की दर में गिरावट; पुणे में क्या रेट है? जाने
डाबर ओडोमोस ने डेंगू मुक्त भारत अभियान शुरू किया; डेंगू और मलेरिया की रोकथाम पर बढ़ाई जागरुकता
झुमकर ऐप से गाड़ी बुक कर गबन व ठगी ! चंदन नगर पुलिस ने पाकिस्तान सीमा से 60 लाख की गाड़ी की जब्त
शातिर अपराधी से 2 देसी कट्टा जब्त, एंटी एक्सटॉर्शन सेल-2 की कार्रवाई
पीएमपी की महिला कंडक्टर से छेड़छाड़, पीएमपी ड्राइवर गिरफ्तार