पुणे में पढ़ाई कर चुकी है रिया चक्रवर्ती, दोषी साबित हुई तो 7-10 साल की हो सकती है जेल

0

पुणे : ऑनलाइन टीम (असित मंडल) – सुशांत सिंह राजपूत के मौत को आज करीब डेढ़ महीने से ज्यादा का वक़्त हो गया है। लेकिन, आज भी मुंबई पुलिस इसे आत्महत्या ही मान रही है। मुंबई पुलिस द्वारा जांच पड़ताल में कुछ भी ऐसी बातें सामने नहीं आई है जिससे केस का मोड़ इधर से उधर हो। हालांकि सुशांत के पिता द्वारा एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती के खिलाफ एफआईआर दर्ज़ कराने के बाद अब कई मामले सामने आ रहे है। जिससे शक की सुई अब रिया और उनके परिवार की तरफ इशारा कर रही है।

फरार है रिया चक्रवर्ती –
ताजा जानकारी के मुताबिक, अब बिहार पुलिस रिया से पूछताछ करना चाहती है। लेकिन, रिया फरार है। हालिया रिपोर्टों में कहा गया है कि सुशांत के परिवार के वकील चाहते हैं कि सुशांत की प्रेमिका रिया को गिरफ्तार किया जाए और उसे सलाखों के पीछे डाला जाए। लेकिन पुलिस से दूर रहकर रिया अंतरिम जमानत के लिए आवेदन करना चाहती है। अब मामला थोड़ा पेचीदा होता जा रहा है।

पुणे में पढ़ाई कर चुकी है रिया चक्रवर्ती –
रिया चक्रवर्ती बंगाली परिवार से ताल्लुक रखती हैं, लेकिन उनका जन्म 1 जुलाई 1992 को कर्नाटक के बेंगलुरू में हुआ था। एक्ट्रेस की स्कूल की पढ़ाई अंबाला कैंट से हुई। इतना ही नहीं एक्ट्रेस रिया ने कुछ पढ़ाई पुणे में की है। रिया कम्यूनिकेशन में ग्रेजुएट हैं और पहली बार एमटीवी रियलिटी शो ‘टीवीएस स्कूटी टीन डीवा’ में नज़र आई थीं। रिया फिल्मी इंडस्ट्री परिवार से नहीं हैं और उन्होंने मॉडलिंग के साथ साथ बॉलीवुड में जगह बनाई है। एक्ट्रेस ने जब मेरे डेड की मारुति फिल्म की थी, तो लोग उन्हें पंजाबी गर्ल समझते थे, लेकिन फिर उन्होंने बताया कि वो बंगाली परिवार से हैं।

परिवार पर भी शक –
जानकारी के मुताबिक, रिया के पिता इंद्रजीत चक्रवर्ती आर्मी ऑफिसर हैं। उनकी मां बंगाली नहीं हैं जबकि कोंकणी परिवार से ताल्लुक रखती हैं। उनके एक भाई शौविक चक्रवर्ती भी है।

दोषी साबित हुई तो 7-10 साल की हो सकती है जेल –
इस मामले में आगे की कार्रवाई पूछे जाने पर सुशांत के परिवार के वकील ने कहा, ‘मेरी जानकारी के अनुसार पटना पुलिस ने अभी तक उसे गिरफ्तार करने का कोई प्रयास नहीं किया है। मुझे उम्मीद है कि वे ऐसा करेंगे।’ उन्होंने आगे कहा, ‘रिया चक्रवर्ती को गिरफ्तार किया जाना चाहिए और मुझे नहीं लगता कि दूसरों को गिरफ्तार करने की आवश्यकता है, केवल इस पॉइंट पर ही रिया को 10 साल की सजा हो सकती है। एफआईआर विस्तृत है। उसे हिरासत में लेकर पूछताछ करनी चाहिए।’

सुशांत और रिया के बीच मौत से 6 दिन पहले हुआ था झगड़ा!
सुशांत की बहन मीतू ने अपने बयान में खुलासा किया था कि रिया चक्रवर्ती और सुशांत के बीच मौत से 6 दिन पहले यानी 8 जून को बहस हुई थी। मीतू सिंह ने बताया कि मुझे सुशांत का फोन आया, सुशांत ने खुद उन्हें (बहन) बताया था कि रिया चक्रवर्ती और उनके बीच बहस हो गई है। वह खुद का और उनका कुछ सामान लेकर घर से चली गईं। सुशांत काफी परेशान हो गए थे और कह रहे थे कि शायद वह कभी वापस नहीं आएंगी।

You might also like
Leave a comment