स्टारडम की एक छोटी सी कीमत होती है : ऋतिक रोशन

0

नई दिल्ली, पोलिसनामा ऑनलाईन – बॉलीवुड इंडस्ट्री में अभिनेता ऋतिक रोशन का 19वां साल चल रहा है और इस दौरान उन्होंने दर्शकों को ‘कहो ना..प्यार है’, ‘कृष’, ‘जिंदगी ना मिलेगी दोबारा’ और उनकी हालिया रिलीज ‘वॉर’ जैसी कई बेहतरीन फिल्में दी हैं।

हालांकि, ऋतिक का ऐसा मानना है कि स्टारडम की एक छोटी सी कीमत होती है।

ऋतिक ने साल 2000 में फिल्म ‘कहो ना..प्यार है’ से बतौर हीरो बॉलीवुड में कदम रखा और इसके बाद ‘धूम 2’, ‘कोई..मिल गया’, ‘सुपर 30’ और ‘जोधा अकबर’ सहित कई बड़ी फिल्मों में काम किया।

क्या इस स्टारडम की कोई कीमत है? इसके जवाब में ऋतिक ने आईएएनएस को बताया, “कीमत यह है कि आपको जिम्मेदारी लेनी होगी। सामाजिक जिम्मेदारी आपके कंधे पर होगी। आपको आपके द्वारा कही गई बातों के लिए जवाबदेह होना होगा। आपको अपनी निजता का त्याग थोड़ा बहुत करना होगा।”

हालांकि, इसके लिए ऋतिक के मन में कोई शिकायत नहीं है।

उन्होंने कहा, “लेकिन यह एक छोटी सी कीमत है क्योंकि स्टारडम का इस्तेमाल कई सारी अच्छी चीजों के लिए किया जा सकता है। आप कई सारी चीजों को खोने के साथ-साथ कई चीजों को हासिल भी करते हैं, तो मुझे नहीं लगता है कि शिकायत की कोई वजह होनी चाहिए।”

 

 

Visit – www.policenama.com

You might also like
Leave a comment