ACB-Police

नागपुर : पुलिसनामा ऑनलाइन – ACB Trap On Excise Inspector | नये बीयर बार के परमिट के लिए सवा तीन लाख की रिश्वत लेते राज्य उत्पादन शुल्क विभाग ई विभाग नागपुर के निरीक्षक को एंटी क्रप्शन ब्यूरो की टीम ने गुरुवार को रंगेहाथ पकड़ा. गिरफ्तार निरीक्षक का नाम रवींद्र लक्ष्मण कोकरे (उम्र ४९) है. इस कार्रवाई से उत्पादन शुल्क विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों में खलबली मच गई है. इस मामले में बड़ी मछली के फंसने की संभावना जताई जा रही है.

इस मामले में फ्रेंड्स कॉलोनी में रहने वाले 3१ वर्षीय युवक ने नागपुर एसीबी कार्य़ालय में शिकायत दर्ज कराई गई है. शिकायतकर्ता का कलमेश्वर परिसर में रेस्टोरेंट है. उन्हें उस जगह पर बीयर बार का परमिट चाहिए था. इसके लिए शिकायतकर्ता ने उत्पादन शुल्क विभाग में आवेदन किया था. जांच कर परमिट की फाइल अधीक्षक के पास भेजने के लिए रवींद्र कोकरे ने शिकायतकर्ता से 4 लाख मांगी. समझौते के बाद 3 लाख 25 हजार रुपए देना तय हुआ. शिकायतकर्ता ने इसे लेकर एसीबी के अधीक्षक राहुल माकणीकर से शिकायत की थी.

एसीबी की टीम जांच कर रही थी तभी निरीक्षक रवींद्र कोकरे ने शिकायकर्ता से चार लाख की मांग कर सवा तीन लाख रुपए स्वीकार करने को तैयार हो गया. इसके आधार पर टीम ने धरमपेठ के चिल्ड्रेन ट्रैफिक पार्क परिसर में गुरुवार की रात जाल बिछाया. कोकरे को रिश्वत लेते एसीबी की टीम ने गिरफ्तार कर लिया. उसके खिलाफ सीताबर्डी पुलिस स्टेशन में केस दर्ज किया गया है.

यह कार्रवाई नागपुर एसीबी के अधीक्षक राहुल माकणीकर, अपर अधीक्षक संजय पुरंदरे के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक प्रवीण लाकडे, पुलिस कांस्टेबल सारंग बालपांडे, अस्मिता मेश्राम, विकास सायरे, राजू जांभूलकर की टीम ने की.

Karve Road Pune Crime News | पुणे : चार से पांच लोगों के गिरोह द्वारा युवक की कोयता से हमला कर निर्शंस हत्या, कर्वेरोड परिसर की घटना

Pune Crime News | फोर व्हीलर चोरी करने वाले दो को विश्रामबाग पुलिस ने गिरफ्तार किया

Yerawada Pune Crime News | पुणे : 4 फीसदी मासिक रिटर्न का झांसा, 10 लोगों से 11 करोड़ 40 लाख की ठगी; इन्वेस्ट एन गेन कंपनी के संचालकों पर MPID

Bhor Pune Crime News | भोर में रिटायर्ड सेना के अधिकारी ने ग्रामीणों पर की फायरिंग (Video)

Nashik Police-ATC Squad | नाशिक: आरोपियों की जमानत दिलाने वाला गिरोह गिरफ्तार, फर्जी कागजात के साथ चार गिरफ्तार (Video)

Kothrud Pune Crime News | पुणे : ट्रेनिंग सेंटर में काम करने वाली युवती के साथ असभ्य बर्ताव, मालिक पर FIR

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *