ACP Satish Govekar | एसीपी सतिश गोवेकर को मिला एसीपी क्राईम-1 का अतिरिक्त कार्यभार

0

पुणे : पुलिसनामा ऑनलाइन – ACP Satish Govekar | पुणे शहर पुलिस के क्राइम ब्रांच के सहायक पुलिस आयुक्त सुनील पवार 30 जून 2023 को रिटायर हो गए. इसलिए सहायक पुलिस आयुक्त सतीश गोवेकर (एसीपी क्राईम-2) को एसीपी क्राईम – 1 पद का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है. इस संबंध में पुलिस आयुक्त रितेश कुमार ने आदेश जारी किया है.(ACP Satish Govekar)

 

सहायक पुलिस आयुक्त सुनील पवार के 30 जून 2023 को रिटायर होने से एसीपी क्राईम-1 का पद रिक्त हो गया है. इसलिए एसीपी क्राईम-1 के पद का अतिरिक्त कार्यभार सहायक पुलिस आयुक्त सतीश गोवकर को सौंपा गया है.(ACP Satish Govekar)

 

हडपसर पुलिस स्टेशन में वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक के तौर पर रवींद्र शेलके की नियुक्ति

शहर पुलिस के हडपसर पुलिस स्टेशन में वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक के तौर पर रवींद्र धैर्यशील शेलके
की नियुक्ति की गई है. इससे जुड़ा आदेश पुलिस आयुक्त रितेश कुमार ने जारी किया है.

पुणे शहर पुलिस विभाग के पुलिस आस्थापना मंडल की बैठक 1 जुलाई 2023 को सम्पन्न हुई.
इसमें रवींद्र शेलके को हडपसर पुलिस स्टेशन में वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक के तौर पर
नियुक्त करने को मान्यता दी गई. हडपसर पुलिस स्टेशन में नियुक्त सभी पुलिस निरीक्षकों की तुलना में रवींद्र शेलके
सीनियर होने के कारण उन्हें वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक पद पर नियुक्त किया गया है.

 

 

Web Title : ACP Satish Govekar | ACP Satish Govekar has additional charge of ACP Crime-1

 

मकोका कार्रवाई को लेकर संदिग्ध व बेहद अस्पष्ट रिपोर्ट देकर सीनियर्स को किया भ्रमित, तत्कालीन वरिष्ठ पुलिस इंस्पेक्टर
सहित 7 लोग निलंबित, जाने विस्तार से

 ब्याज पर लिए पैसे वापस करने के बाद भी और पैसों की मांग, एंटी एक्सटॉर्शन सेल ने साहूकार को गिरफ्तार किया

बाइक चोरी करने वाले शातिर चोरों को क्राइम ब्रांच ने किया गिरफ्तार, 3 लाख की 6 बाइक जब्त

You might also like
Leave a comment