देश में यहां बिक रही है सबसे महंगी शराब, पहले ही दिन झोली में 68 करोड़ का राजस्व

0

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाइन – केंद्र सरकार ने लॉकडाउन के तीसरे चरण में शराब की दुकानें खोलने का फरमान क्या दिया, राज्यों की झोली ही भर गई। पिछले 40 दिनों से जहां राज्यों को एक रुपये की इनकम नहीं हुई थी वहीं पहले ही दिन कई राज्यों को 200 करोड़ रुपये से ज्यादा की आमदनी हो गई। आंध्र प्रदेश सरकार को भी शराब बेचने से पहले दिन 68 करोड़ रुपये का राजस्व मिला।

शराब के नए दाम : दरअसल, लॉकडाउन के तीसरे चरण में कुछ छूट के साथ अर्थव्यवस्थाको पटरी पर लाने की कोशिश की जा रही है। सरकार ने इसी छूट के तहत शराब की दुकानों को भी कुछ शर्तों के साथ खोलने की इजाजत दे दी है। केंद्र सरकार की ओर से मिली इस छूट के बाद अब राज्यों ने शराब के नए दाम वसूलने शुरू कर दिए हैं। दिल्ली की तरह ही अब आंध्र प्रदेश सरकार ने भी शराब के दाम में बढ़ोतरी कर दी है। आंध्र प्रदेश सरकार में बीते दो दिनों में शराब के दाम कुल 75 फीसदी तक बढ़ा दिए गए हैं। आंध्र प्रदेश सरकार की ओर से जारी किए गए शराब के नए रेट के बाद देश में सबसे महंगी शराब इसी राज्य में बिक रही है। पूरे प्रदेश में शराब एमआरपी से 75 प्रतिशत अधिक दाम पर बिक रही है। बता दें कि आंध्र प्रदेश ने शराब बिक्री के पहले दिन 68 करोड़ रुपये का राजस्व जुटाया था।

एक्स्ट्रा कोरोना टैक्स : गौरतलब है कि दिल्ली सरकार ने सोमवार से शराब की दुकानों को भी शर्तों के साथ खोलने की अनुमति दे दी थी। साथ ही केजरीवाल सरकार ने शराब के शौकीनों को तगड़ा झटका देते हुए मंगलवार से इस पर 70 फीसद एक्सट्रा कोरोना टैक्स लगाने की घोषणा कर दी है। दिल्ली सरकार ने मंगलवार से शराब की बिक्री पर 70 फीसदी कोरोना महामारी टैक्स लगाने का फैसला किया है, जिसे ‘स्पेशल कोरोना फ़ीस’ नाम दिया गया है। इस तरह 1000 रुपये में मिलने वाली शराब की बोतल अब 1700 रुपये में मिलेगी।

You might also like
Leave a comment