इंतजार खत्म…26 जुलाई को NEET और 18-23 जुलाई को JEE मेन्स की परीक्षा आयोजित होगी

0

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाइन – केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने मंगलवार को देशभर के छात्रों से वेबिनार के माध्यम से चर्चा की। उन्होंने कहा कि ये वो वक्त है कि जब पूरी दुनिया ने सोचा भी नहीं था कि इन हालातों से गुजरना होगा। उन्होंने भारत सरकार के समय रहते निर्णय लेने की तारीफ की। इसके बाद उन्होंने मेडिकल इंस्टीट्यूट में प्रवेश दिलाने वाली नीट परीक्षा और इंजीनियरिंग में प्रवेश दिलाने वाली JEE Mains परीक्षा की तारीखों की घोषणा की। बता दें कि हर साल लाखों स्टूडेंट्स मेडिकल और इंजीनियरिंग के यूजी कोर्सेज में एडमिशन के लिए नीट और जेईई मेन जैसी परीक्षाओं में शामिल होते हैं।

उन्होंने बताया कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने नीट और जेईई की परीक्षा का कार्यक्रम तैयार किया है, जेईई परीक्षा 18 जुलाई से 23 जुलाई के बीच आयोजित की जाएगी। वहीं नीट परीक्षा 26 जुलाई को आयोजित की जाएगी। इसके अलावा जेईई एडवांस परीक्षा अगस्त में आयोजित कराई जाएंगी। बता दें कि जेईई मेन परीक्षा पहले 5, 7, 9 और 11 अप्रैल को ऑनलाइन होने वाली थी, लेकिन कोरोना वायरस लॉकडाउन के चलते नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने इसे टाल दिया। एनटीए ने नोटिस जारी कर कहा था कि जेईई मेन और मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट दोनों ही मई के अंतिम सप्ताह तक टाल दी गई है। इसके अलावा मानव संसाधन विकास मंत्री ने एंट्रेंस एग्जाम के लिए दीक्षा एप के इस्तेमाल संबंधी कई बातें स्टूडेंट्स को बताईं। सीबीएसई परीक्षा के बारे में चर्चा करते हुए उ्नहोंने बताया कि सीबीएसई के 83 विषयों या परीक्षा कराई जाने वाले 29 विषयों की सूची छात्र सीबीएसई की वेबसाइट पर देख सकते हैं। इन परीक्षाओं की तारीखों के बारे में एक दो दिन में फैसला लिया जाएगा।

You might also like
Leave a comment