प्रवीण तोगड़िया का एक और विवादित बयान, कहा – मक्का-मदीना भी मेरे पुरखों का था

0

गोंडा, पोलिसनामा ऑनलाइन – देश में हर दिन नेताओ दवारा विवादित बयान देने का सिलसिला जारी है. अब अंतर्राष्ट्रीय परिषद् के अध्यक्ष डॉ. प्रवीण तोगड़िया ने एक नया विवादित बयान बेकार भूचाल मचा दिया है. प्रवीण तोगड़िया ने हिन्दू रक्षा निधि अर्पण कार्यकर्म के तहत गोंडा पहुंचे थे. वहां उन्होंने अपने भाषण में कहा कि मक्का मदीना भी उनके पुरखों का था. उनके बाप दादा वही रहते थे. भारत अकेले ही नहीं मेरे बाप का था अमेरिका, रूस, जापान व मक्का मदीना भी मेरे बाप का था. उन्होंने ये भी कहा कि गोंडा, बहराईच के लोगो को जगाने की जरुरत है नहीं तो यह अरबिस्तान बन जाएगा।  

इस मौके पर उन्होंने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि राष्ट्र का कानून नेहरू-लियाकत समझौता का हिंदुओ की रक्षा की विफलता का सर्टिफिकेट है. तोगड़िया ने कहा कि भारत-पाकिस्तान विभाजन के समय तय हुआ था कि पाकिस्तान में हिन्दुओ पर अत्याचार होगा तो भारत खड़ा होगा और अगर भारत में मुसलमान पर अत्याचार होगा तो पाकिस्तान खड़ा होगा। लेकिन 70 साल में किसी ने इस पर आवाज क्यों नहीं उठाई।
उन्होंने पूछा नेहरू, इंदिरा व राजीव गांधी ने उठाई थी क्या ? नहीं, अटल बिहारी  बाजपेय ने या नरेंद्र मोदी ने उठाई थी क्या, नहीं। राष्ट्र का कानून क्यों बनाना पड़ा क्योकि भारत सरकार ने पाकिस्तान के हिन्दुओ की रक्षा नहीं की. यह नेहरू-लियाकत समझौते की विफलता का सर्टिफिकेट है.
You might also like
Leave a comment