सुशांत सिंह राजपूत ही नहीं बॉलीवुड में ‘ये’ कलाकार भी कर चुके हैं सुसाइड
मुंबई : पोलीसनामा ऑनलाइन – बॉलीवुड में सुशांत सिंह राजपूत ही नहीं बल्कि कई और स्टार्स भी सुसाइड कर चुके है। सुसाइड का संबंध बॉलीवुड में कई समय से चलता आ रहा है। हालांकि ये रुक जाना चाहिए। कहते है कि बॉलीवुड इंडस्ट्री में वो लोग सुसाइड कर लेते है जो सफल होने के बाद अचानक उन्हें फिल्म मिलना बंद हो जाता है तो वह डिप्रेशन में चले जाते है और अपने आपको खत्म कर लेते है।
‘ये’ कलाकार भी कर चुके हैं सुसाइड –
1. सुशांत सिंह राजपूत (1986 – 2020)
2. जिया खान (1988 – 2013)
3. दिव्या भारती (1974 – 1993)
4. कुशाल पंजाबी (1977 – 2019)
5. सिल्क स्मिता (1960 – 1996)
6. परवीन बॉबी (1949 – 2005)
7. गुरु दत्त (1925 – 1964)