अमेरिका चीन आमने-सामने! अमेरिकी विमान को चीन ने खदेड़ा, बढ़ सकता है तनाव

0

नई दिल्ली : ऑनलाइन टीम – पिछले कुछ समय से अमेरिका और चीन में भारी तनाव है। ऐसे में एक बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल, इस क्षेत्र में अमेरिकी जहाज को पीछे खदेड़ने से तिलमिलाए अमेरिका ने अपने स्ट्रैटेजिक बॉम्बर एयरक्राफ्ट की गश्त बढ़ा दी है। एक मीडिया एजेंसी के मुताबिक, गुरुवार को गश्ती पर निकला अमेरिकी विमान उड़ान भरते हुए चीन के क्षेत्र के पास पहुंच गया, जिससे चीन तिलमिला गया और उसकी नेवल वायुसेना ने अमेरिकी विमान को वायरलैस के जरिए चेतावनी दी। साथ ही कहा कि अगर वह पीछे नहीं लौटता है तो मजबूरन उसे कड़े कदम उठाने पड़ेंगे।

इस घटना के बाद अमेरिका चीन पर आग बबूला हो गया और उसने प्रशांत महासागर के एक नेवल बेस पर तैनात अपने बी-1 स्ट्रैटेजिक बॉम्बर को इस क्षेत्र में गश्ती के लिए तैनात कर दिया। वहीं, इस विमान ने यूएसएस रोनाल्ड रिगन एयरक्राफ्ट कैरियर के साथ मिलकर चीन के नजदीक और दक्षिण चीन सागर में गश्त लगाई।

बातचीत हुई रिकॉर्ड –
सक्रिय एक रेडियो ऑपरेटर में अमेरिकी विमान और चीनी सेना के बीच हुई बातचीत रिकॉर्ड हो गई। इसमें सुना जा सकता है कि चीन अमेरिकी विमान के पायलट को कह रहा है, यह चाइना नेवल एयरफोर्स ऑन गार्ड है। आप चीनी क्षेत्र से संपर्क कर रहे हैं। अपना रास्ता तुरंत बदले नहीं तो आप को रोक दिया जाएगा। गौरतलब है कि इस क्षेत्र में पिछले एक महीने से अमेरिकी विमानों द्वारा गश्ती की जा रही है। ये विमान चीन के पास स्थित ताइवान से गुजरते हैं और इलाके की निगरानी करते हैं। कई बार ईंधन के खत्म हो जाने पर ये ताइवान में लैंड भी करते हैं।

You might also like
Leave a comment