कोरोना से निधन…टीवी अदाकारा दिव्या भटनागर आखिरकार हार गईं जिंदगी का जंग  

divya
December 7, 2020

मुंबई. ऑनलाइन टीम : टीवी जगत की जानी-मानी अदाकारा दिव्या भटनागर आखिरकार जंदगी की जंग हार गईं। सोमवार को उनका निधन हो गया। बीते 11 दिनों से दिव्या वेंटिलेटर पर मौत से जंग लड़ रही थीं। कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद दिव्या को गोरेगांव के एसआरवी अस्पताल  में भर्ती कराया गया था। इस दौरान दिव्या की हालत बेहद गंभीर हो गई, जिसके चलते उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था। उनका ऑक्सीज़न लेवल भी काफी कम हो गया था।

‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ की अदाकारा दिव्या भटनागर कुछ दिनों से काफी असहज महसूस कर रही थी। वह ओशिवारा में एक बहुत ही छोटी सी जगह पर रह रही थीं। पहले वह मीरा रोड में एक बड़े से घर में रहती थीं। दिव्या ने तब सोशल मीडिया पर एक वीडियो कॉल का स्क्रीनशॉट करते हुए और लिखा था, “मेरी शीघ्र रिकवरी के लिए दुआ करें, लेकिन दुआएं काम नहीं आईं।

देवोलीना भट्टाचार्जी ने  दिव्या भटनागर के साथ अपनी कई तस्वीरें शेयर की हैं, जिनके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा है- ‘जब कोई किसी के साथ नहीं होता था, तो बस तू ही होती थी। दिवु तू ही तो मेरी अपनी थी जिसे मैं डांट सकती थी, रूठ सकती थी, दिल की बात कह सकती थी। मुझे पता है, तुम्हारे लिए जिंदगी बहुत कठिन हो गई थी। असहनीय दर्द था। पर मुझे पता है, आज तुम बेहतर दुनिया में हो। सभी दुखों, दर्द, झूठ और धोखे से दूर।’ बहुत जल्दी चली गई तू। ओम शांति।’