पैदल नाप गए पुणे से गोरखपुर की दूरी, फिर हुए हादसे का शिकार

0
पुणे।पोलिसनामा ऑनलाइन – दूसरे प्रांतों में दिहाड़ी मजदूरी, ठेला-ठेलिया या अन्य कोई काम करके रोज कमाने-खाने वाले लोग लॉकडाउन से परेशान हैं। हर कोई अपने घर लौटने को लेकर परेशान हैं। यही वजह है कि आए दिन कोई न कोई किसी न किसी साधन से निकल पड़ता है। इस कड़ी में एक और मामला सामने आया है जिसमें पुणे में रहकर मजदूरी करने वाले गोरखपुर के रहने वाले तीन लोग पैदल ही पूणे से गोरखपुर के लिए निकल गए। कई दिनों तक पैदल चलने के बाद सभी युवक गोरखपुर पहुंच गए लेकिन घर पहुंचेन से पहले हादसे के शिकार हो गए। तीनों का मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है।
स्थानीय पुलिस और मीडिया के अनुसार सिद्धार्थनगर जनपद के शोहरतगढ़ क्षेत्र के ग्राम एकदगा भावपुर निवासी विजय कुमार पुत्र नरेश कुमार, संत मिलन पुत्र शंकर साहनी व योगेंद्र कुमार पुत्र राधेश्याम पुणे में काम करते थे। लॉकडाउन के बाद ट्रेन बंद होने पर तीनों युवक पैदल ही घर के लिए चल दिए और कैंपियरगंज क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग 29 पर लौहरपुरवा गाव के पास मोटरसाइकिल की चपेट में आ गए। इस दुर्घटना में वाहन चालक प्रेमचंद भी घायल हुए। सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कैंपियरगंज में भर्ती कराया गया। डॉक्टर ने उपचार के बाद योगेंद्र व प्रेमचंद को मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।
You might also like
Leave a comment