पुलिस परमिशन के बगैर नए एटीएम शुरू न करें

0
पुलिस आयुक्त कृष्ण प्रकाश का आदेश
संवाददाता, पिंपरी। एटीएम मशीन काटकर 23 लाख रुपए चोरी की गुत्थी को सुलझाने के बाद पिंपरी चिंचवड़ पुलिस आगे से एटीएम सेंटरों की सुरक्षा को लेकर बैंकों की लापरवाही बर्दाश्त करने के मूड में नजर नहीं आ रही है। भोसरी पांजरपोल में एसबीआई के एटीएम सेंटर में चोरी की वारदात इसकी देखभाल और सुरक्षा की जिम्मेदारी सौंपी गई संस्था की लापरवाही से हुई है। इस मामले में संबंधितों को भी सहआरोपी बनाया जाएगा। यह जानकारी देते हुए पिंपरी चिंचवड़ के पुलिस आयुक्त कृष्ण प्रकाश ने बगैर पुलिस परमिशन के नए एटीएम सेंटर न शुरू करने के आदेश दिए हैं। उन्होंने कहा कि बैंकों को इस बारे में सूचित किया जाएगा।
गुरुवार को संवाददाता सम्मेलन में पुलिस आयुक्त ने कहा कि, एटीएम में चोरी करने से पहले अंतरराज्यीय गैंग ने भोसरी के एटीएम सेंटरों की रेकी की थी। पांजरपोल कि एसबीआई के एटीएम सेंटर में सुरक्षा कर्मचारी, सायरन, सुरक्षा संसाधन का अभाव रहने से उन्होंने इस सेंटर को चोरी के लिए चुना। जैसा उन्होंने तय किया 10 जून को वैसे ही वारदात को अंजाम देते हुए 23 लाख रुपए की चोरी भी की। वारदात के दौरान यहां न तो सुरक्षा कर्मी था न यहां सायरन बजा। यह तो साफ तौर पर संबंधित संस्था व यंत्रणा की लापरवाही है। इसी के चलते यह वारदात हुई, इसलिए एटीएम सेंटर में तकनीकी और सुरक्षा व्यवस्था उपलब्ध करानेवाले संबंधितों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।
इसके साथ ही अब बैंकों को नए एटीएम सेंटरों को शुरू करने से पहले पुलिस की परमिशन लेना अनिवार्य होगा। सुरक्षा के मानकों को पूरा करने के बाद ही नए सेंटर शुरू करें। साथ ही उसकी सुरक्षा की जिम्मेदारी निश्चित कर उसके प्रति जागरूक बनें, यह सूचना बैंकों को दी जाएगी। यह बताकर पुलिस आयुक्त कृष्ण प्रकाश ने कहा कि, एटीएम में सुरक्षा के लिहाज से सायरन, अन्य तकनीकी संसाधनों का इस्तेमाल करने के अलावा ये सब सुस्थिति में है या नहीं? इसकी भी समय समय पर जांच की जानी चाहिए। पुलिस पैट्रोलिंग के दौरान एटीएम सेंटरों पर भी नजर रखी जाती है। चिखली की वारदात पुलिस की मुस्तैदी की वजह से ही सुलझ सकी थी। सुरक्षा के प्रति लापरवाही से ही एटीएम सेंटरों में चोरी जैसी वारदाते होती है, यह बताना भी वे नहीं भूले।
You might also like
Leave a comment