Pune Crime Branch | पुणे : शातिर मोबाइल चोर गिरफ्तार, क्राइम ब्रांच यूनिट 5 की कार्रवाई्र

0

पुणे : पुलिसनामा ऑनलाइन – Pune Crime Branch | बस में सफर करने वालों व सब्जी खरीदने आए लोगों का मोबाइल चोरी करने वाले शातिर अपराधी को क्राइम ब्रांच यूनिट पांच की टीम ने गिरफ्तार किया है (Arrest In Mobile Theft). आरोपी के पास से 55 हजार रुपए कीमत का पांच मोबाइल जब्त कर पांच मामले का खुलासा किया गया है. यह कार्रवाई 23 मार्च को कोंढवा के शीतल पेट्रोल पंप (Sheetal Petrol Pump Kondhwa) के पास की गई. पुलिस ने परवेश रहमान शेख (उम्र-40, नि. भाग्योदय नगर, कोंढवा खुर्द) को गिरफ्तार किया है.

क्राइम ब्रांच यूनिट पांच के पुलिस अधिकारी व पुलिस कांस्टेबल कोंढवा पुलिस स्टेशन (Kondhwa Police Station) की सीमा में पेट्रोलिंग कर रहे थे. इसी दौरान मोबाइल चुराने वाला पुलिस रिकॉर्ड में अपराधी परवेज शेख के शीतल पेट्रोल पंप के पास चोरी किया मोबाइल बेचने के लिए आने की जानकारी मिली. इसके आधार पर टीम ने परिसर में जाल बिछाकर आरोपी को कब्जे में लिया. उसकी तलाशी लेने पर पांच मोबाइल मिला जिसे जब्त कर लिया गया. परवेज से की गई पूछताछ में कोंढवा के एक घर का दरवाजा खुला रहने पर मोबाइल चोरी करने का अपराध कबूल किया. साथ ही हडपसर में बस व सब्जी मार्केट में नागरिकों के हाथ से मोबाइल चोरी करने की जानकारी सामने आई.

यह कार्रवाई पुलिस उपायुक्त क्राइम अमोल झेंडे (DCP Amol Zende), सहायक पुलिस आयुक्त सतिश गोवेकर (ACP Satish Govekar) के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक उल्हास कदम (PI Ulhas Kadam), पुलिस उपनिरीक्षक अविनाश लोहटे (PSI Avinash Lohte), पुलिस कांस्टेबल राजस शेख, प्रमोद टिलेकर, दया शेगर, पृथ्वीराज पांडुले, स्वाति गावडे, पल्लवी मोरे व राहुल ढमढेरे की टीम ने की.

विदेश से आए कुरियर में नशीला पदार्थ मिलने की झूठी कहानी, बाणेर के डॉक्टर से एक करोड़ की ठगी

Pune News | कार्बन फ्री, दुर्घटना मुक्त परिवहन व्यवस्था बनाने पर जोर; डॉ. रेजी मथाई की राय

भावगंधर्व मंगेशकर ने जगाई लतादीदी की स्वरमयी यादें ! गानसम्राज्ञी लता मंगेशकर के स्मृति में गायिका विभावरी आपटे-जोशी को ‘दीदी पुरस्कार’ प्रदान

You might also like
Leave a comment