खुशखबरी ! 21 हज़ार से अधिक वेतन के प्राइवेट जॉब करने वालों को अब मिलेगा अधिक वेतन, जाने कैसे

0

नई दिल्ली : पुलिसनामा ऑनलाईन –अगर आप निजी क्षेत्र में काम करते है और आपको 21 हज़ार रुपए तक का वेतन मिलता है तो आपके लिए खुश करने वाली खबर है । सरकार ने कर्मचारी राज्य वीमा योजना के तहत कर्मचारियों के अंशदान में कमी की है । यह निर्णय 1 जुलाई 2019 से लागू हो गया है । इस कमी के बाद कर्मचारियों को अगस्त महीने से ज्यादा वेतन मिलेगा।

पहले महीने के ईएसआई के शेयर में कुल 6. 5% की कटौती की जाती थी । इसमें कर्चारी का हिस्सा 1. 75% होता था जबकि संस्था इसमें 4. 75% मिलाती थी. सरकार ने इसमें कटौती कर 6. 5% से 4% कर दिया है । इस निर्णय के बाद कमर्चारियों को 0. 75% हिस्सा देना होगा। जबकि संस्था इसमें 3. 25 % देगी। इससे कर्मचारियों के वेतन में 1% कीवृद्धि हो जाएगी। इस तरह आपके वेतन में 210 रुपए की बढ़ोतरी हो जाएगी।  शेयर में कमी से कोई भी सुविधा कम नहीं होगी  लोकसभा में इस संबंध में बोलते हुए संतोष गंगवार ने बताया की शेयरदाता कटौती के बाद कर्मचारी के हेल्थ सुविधा में कोई कमी नहीं होगी। उन्होंने बताया कि ईएसआई के पास 70 हज़ार करोड़ रुपए है और हेल्थ सुविधा देने में कोई दिक्कत नहीं है ।

You might also like
Leave a comment