Serious illness After Vaccination | 11 लोगों को हुई गंभीर बीमारी ; भारत, ब्रिटेन के अलग-अलग रिसर्च से जानकारी सामने आई

0

नई दिल्ली : वृत्तसंस्था –  देश में आई कोरोना की दूसरी लहर शांत पड़ गई है। लेकिन तीसरी लहर का खतरा बना हुआ है। ऐसे में देश में वेक्सीनेशन (Vaccination) मुहिम में तेज़ी लाने का प्रयास किये जा रहे है। वेक्सीनेशन मुहिम में प्रमुख रूप से कोविशील्ड का इस्तेमाल किया जा रहा है। लेकिन अस्ट्रज़ेनेका-ऑक्सफ़ोर्ड का वैक्सीन (AstraZeneca-Oxford Vaccine) लेने वाले 11 लोगों को दुर्लभ बीमारी (Serious illness After Vaccination) होने की जानकारी मिली है। यह वैक्सीन लेने वाले 11 लोगों को गिलन बार सिंड्रोम मस्तिष्क संबंधी बीमारी (syndrome brain disease) हो गया है. भारत और ब्रिटेन में विशेषज्ञों दवारा किये गए दो अलग-अलग रिसर्च (research experts india uk ) से यह बात सामने आई है। serious illness after vaccination | 11 had rare illness conclusions independent research experts india uk pdc

Join our WhatsApp Group, Telegram for every update

केरल में कोविशील्ड वैक्सीन (covishield vaccine) लेने के बाद 7 लोगों को गिलन बार सिंड्रोम बीमारी हो गई है।
इन लोगों ने एक ही वैक्सीन सेंटर पर वैक्सीन लिया था।
इस वेक्सीनेशन सेंटर (Vaccination Center) में अब तक 12 लाख लोगों का वेक्सीनेशन हुआ है।
जबकि नाटिंघम में चार लोगों को गिलन बार सिंड्रोम बीमारी हुई है. इस क्षेत्र में कुल 7 लाख लोगों को एस्ट्रज़ेनेका वैक्सीन दी गई है।

10 से 12 दिन पहले वैक्सीन ली थी

केरल (Kerala) में 7 जबकि नाटिंघम में 4 लोगों को गिलन बार सिंड्रोम बीमारी हुई है।
इन सभी लोगों ने 10 से 12 दिन पहले कोविशील्ड वैक्सीन ली थी।
गिलन बार सिंड्रोम बीमारी होने के बाद शरीर की रोग प्रतिरोधक शक्ति (Immunity) कम होने से मस्तिष्क और पीछे आघात होने लगा है।
इसे लेकर केरल और नाटिंघम के जानकारों ने स्टडी की है।
इससे संबंधित एक रिपोर्ट 10 जून को प्रकाशित की थी।

Web Title : serious illness after vaccination | 11 had rare illness conclusions independent research experts india uk pdc

Join our WhatsApp Group, Telegram for every update

महाराष्ट्र : राष्ट्रपति को बताये ! देवेंद्र फडणवीस की राज्यपाल से विनती; उद्धव सरकार पर आएगा क़ानूनी संकट

You might also like
Leave a comment