किसानों की आय दोगुनी करना सरकार का उद्देश्य : डॉ. अनिल बोंडे

0

पुणे : पुलिसनामा ऑनलाईन – फसल बीमा सुरक्षा किसानों के लिए है। योजना के प्रचार-प्रसार के लिए जिला स्तरीय वर्कशॉप के आयोजन का विचार है। आत्महत्याग्रस्त और सूखाग्रस्त जिलों से इसकी शुरुआत होगी। यह जानकारी कृषि मंत्री अनिल बोंडे ने मंगलवार को दी।

वैकुंठ मेहता राष्ट्रीय सहकारी प्रबंध संस्थान की शिवनेरी सभागृह में आयोजित प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के राज्यस्तरीय वर्कशॉप का उद्घाटन डॉ। अनिल बोंडे ने किया। इस मौके पर वे बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि किसानों की आय दोगुनी करना सरकार का उद्देश्य है। इसके लिए प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अच्छा हथियार है। प्राकृतिक आपदा के समय में यह फसल बीमा योजना उपयुक्त है। राज्य के 91 लाख किसानों ने बीमा की सुरक्षा ली है। प्राकृतिक आपदा में नुकसान उठाने वाले किसानों की मदद के लिए राज्य सरकार विशेष प्रयास करेगी।

इस मौके पर उपस्थित राज्यमंत्री सदाभाऊ खोत ने कहा कि फसल बीमा योजना काफी अच्छी है और इस पर अमल करने में आने वाली दिक्कतों को दूर कर इसमें कई सकारात्मक बदलाव की प्रक्रिया चल रही है। बीमा से बहुत सारे किसानों को राहत मिली है।

इस कार्यक्रम में कृषि राज्यमंत्री सदाभाऊ खोत, महाराष्ट्र राज्य पुनर्वसन प्राधिकरण के उपाध्यक्ष माधव भंडारी, वसंतराव नाइक, स्वावलंबन मिशन के अध्यक्ष किशोर तिवारी, डॉ। पंजाबराव देशमुख, जैविक खेती मिशन के अध्यक्ष प्रकाश पोहरे, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के सीईओ डॉ। आशीष भुतानी, सचिव (कृषि व जल संसाधन) एकनाथ डवले व कृषि आयुक्त सुहास दिवसे आदि उपस्थित थे।

You might also like
Leave a comment