पुणे जिले में नहीं मना सकेंगे होली, जिला प्रशासन सख्त
पुणेकरो के लिए एक बार फिर होली का जश्न फीका पड़ता दिख रहा है, क्योंकि होली के रंग में कोरोना ने भंग डाल दिया है। पुणे जिले में होलिका दहन और होली मनाने पर पाबंदी लगाई गई है। जिलाधिकारी राजेश देशमुख ने यह आदेश जारी किया है।
पुणे जिले में बीते कई दिनो से कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ती ही जा रही है। इसी पृष्ठभूमि पर अब प्रशासन के द्वारा कदम उठाया जा रहा है। इसके एक हिस्से के रूप में होलिका दहन और होली मनाने पर पाबंदी लगाई गई है। इसका आदेश आज जिला प्रशासन की ओर से जारी किया गया है।
इस आदेश के अनुसार सार्वजनिक जगहो पर होली मनाने पर रोक लगाई गई है। साथ ही हाउसिंग सोसायटी के खाली जगहो पर, होटल, प्राइवेट और सार्वजनिक ऐसे किसी भी जगह पर होली के साथ ही रंगपंचमी मनाने पर भी पाबंदी है।