पिंपरी चिंचवड़ में दो गैंगों पर मकोका की कार्रवाई

0

पिंपरी : पोलिसनामा ऑनलाइन – कोरोना के संक्रमण के बीच पिंपरी चिंचवड़ के अपराध जगत में तब खलबली मच गई जब शहर की दो गैंग के खिलाफ मकोका (महाराष्ट्र संगठित अपराध प्रतिबंध कानून) के तहत कार्रवाई की गई। पिंपरी चिंचवड पुलिस ने वाकड पुलिस थाना क्षेत्र की अविनाश चौधरी और दिघी पुलिस थाना क्षेत्र की अविनाश धनवे गैंग के मुखिया समेत आठ सदस्यों के खिलाफ मकोका की कार्रवाई की है। बुधवार को अतिरिक्त पुलिस आयुक्त रामनाथ पोकले ने दोनों गैंग के खिलाफ मकोका की कार्रवाई करने के प्रस्तावों को मंजूरी दी है।

वाकड पुलिस थाना क्षेत्र के अनिकेत अर्जुन चौधरी (निवासी थेरगांव, पुणे) और उसकी गैंग के सदस्य धीरज श्रीकांत शिंदे (22, निवासी ताथवडे, पुणे), अजय सुधाकर शिरसाठ (20, निवासी ताथवडे, पुणे), मयूर शिवाजी बोरकर (23, निवासी ताथवडे, पुणे), समीर बोरकर के खिलाफ मकोका की कार्रवाई की गई है। वाकड थाने के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक डॉ विवेक मुगलीकर ने इस गैंग के खिलाफ मकोका लगाने का प्रस्ताव तैयार कर पुलिस उपायुक्त विनायक ढाकणे के पास भेजा था। उनके बाद अपर पुलिस आयुक्त रामनाथ पोकले ने अनिकेत चौधरी और उसकी गैंग के खिलाफ मकोका की कार्रवाई करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी।

दिघी पुलिस थाना क्षेत्र के अविनाश बालू धनवे (29, निवासी वडमुखवाडी, च-होली बुद्रुक, पुणे) और उसकी गैंग के ऋषिकेश हनुमंत गडकर (23, निवासी देहूफाटा, पुणे), जगदीश संजय काकडे (20, निवासी आलंदी, पुणे) इन सदस्यों के खिलाफ मकोका की कार्रवाई की गई है। दिघी थाना के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक विवेक लावंड ने इस गैंग के खिलाफ मकोका की कार्रवाई करने का प्रस्ताव बनाकर पुलिस उपायुक्त स्मिता को भेजा था। उनकी मंजूरी के बाद अपर पुलिस आयुक्त रामनाथ पोकले अविनाश धनवे और उसकी गैंग के खिलाफ मकोका की कार्रवाई करने के प्रस्ताव को अंतिम मंजूरी दी।

You might also like
Leave a comment