Pimpri Police Raid On Spa Center | पिंपरी : स्पा सेंटर पर छापा! वाकड में चल रहे अवैध देह व्यापार का क्राइम ब्रांच ने किया पर्दाफाश, 3 युवतियां मुक्त (Video)
पिंपरी : पुलिसनामा ऑनलाइन – Pimpri Police Raid On Spa Center | स्पा और मसाज सेंटर के नाम पर अवैध धंधा करने वालों के खिलाफ पिंपरी चिंचवड क्राइम ब्रांच के अवैध मानव तस्करी प्रतिबंधक सेल विभाग की टीम ने कार्रवाई तेज कर दी है. पिछले कुछ दिनों से पुलिस की टीम द्वारा शहर में इस तरह के अवैध स्पा सेंटरों पर कार्रवाई की जा रही है. सोमवार 8 अप्रैल को वाकड पुलिस स्टेशन की सीमा में प्रेस्टिंग स्क्वेयर मॉल में स्पा सेंटर के नाम पर चल रहे सेक्स रैकेट का पर्दाफाश किया है. (Pimpri Police Raid On Spa Center)
पुलिस ने यहां पर छापेमारी कर तीन लड़कियों को मुक्त कराया. जबकि एक को गिरफ्तार कर लिया है. स्पा मैनेजर उमेश उर्फ अनिकेत इंद्रजीत दुबे (उम्र- 25, नि. कैपिटल बिल्डिंग बाणेर गांव पुणे, मूल नि. उत्तर प्रदेश) को गिरफ्तार कर लिया गया है. जबकि स्पा मालिक महिला के खिलाफ वाकड पुलिस स्टेशन में आईपीसी की धारा 370(3), 34 के साथ अवैध मानव तस्कारी प्रतिबंध अधिनियम 1956 की धारा 3,4,5 के तहत केस दर्ज किया गया है. इस मामले में महिला पुलिस हवलदार वैष्णवी विजय गावडे ने शिकायत दर्ज कराई है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शंकर कलाटे नगर परिसर के प्रेस्टिंग स्क्वेयर मॉल के ‘द रेजी स्पा’ में मसाज सेंटर के नाम पर देह व्यापार शुरू होने की जानकारी अवैध मानव तस्करी प्रतिबंधक कक्ष विभाग की टीम को मिली थी. इस जानकारी की पुलिस ने पुष्टि कर यहां पर छापा मारा तो यहां तीन लड़कियां देह व्यापार करती नजर आई. पुलिस ने इन तीनों को मुक्त कराकर स्पा मैनेजर उमेश दुबे को गिरफ्तार कर लिया.
आरोपियों ने पैसों का लालच देकर तीन युवतियों को स्पा सेंटर में काम देने का झांसा दिया. इसके बाद युवतियों को अधिक पैसे का लालच देकर आरोपी उनसे देह व्यापार करातें थे. इससे मिले पैसे से खुद की उपजीविका चलाने की जानकारी जांच में सामने आई है. कार्रवाई में पुलिस ने 12 हजार रुपए का माल जब्त किया है. आरोपी को कब्जे में लिया गया है. स्पा मालिक रही महिला के खिलाफ वाकड पुलिस स्टेशन में केस दर्ज किया गया है. वाकड पुलिस मामले की जांच कर रही है.
यह कार्रवाई पुलिस आयुक्त विनय कुमार चौबे, अपर पुलिस आयुक्त वसंत परदेशी, पुलिस उपायुक्त क्राइम संदीप डोईफोडे, सहायक पुलिस आयुक्त क्राइम डॉ. विशाल हिरे के मार्गदर्शन में अवैध मानव तस्करी प्रतिबंधक कक्ष के पुलिस निरीक्षक देवेंद्र चव्हाण, पुलिस कांस्टेबल, सुनील शिरसाट, मारुति करचुडे, भगवंता मुठे, वैष्णवी गावडे, संगीता जाधव, सोनाली माने की टीम ने की.
Pune Police | गुंडा नीलेश घायवल को पुलिस ने फिर दिया झटका ; आखिर क्या हुआ ? (Video)