‘इस’ प्रोड्यूसर पर 100 से अधिक महिलाओं ने लगाया है दुष्कर्म का आरोप

0

मुंबई : पोलीसनामा ऑनलाईन – हॉलीवुड प्रोड्यूसर पर एक साथ कई महिलाओं के यौन उत्पीड़न के आरोप लगा है। यह बात एक बार फिर सुर्खियों में आ गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक़, हॉलीवुड प्रोड्यूसर हार्वे वीनस्टीन उनके पूर्व फिल्म स्टूडियो के बोर्ड मैंबर्स, आरोप लगाने वाली महिला व न्यूयॉर्क अटोर्नी जनरल ऑफिस के बीच केस को लेकर बातचीत हुई है। बताया जा रहा है कि उन्होंने और उनके पूर्व स्टूडियो बोर्ड मैंबर्स ने करीब 44 मिलियन डॉलर यानी कि करीब 306 करोड़ रूपये में अपने ऊपर लगे मुकदमों को खत्म करने के लिए हाथ मिलाया है।

बताया जा रहा है कि अगर यह डील होती है तो हार्वे पर लगा यौन उत्पीड़न का केस जल्द ही खत्म हो जाएगा। बता दें कि कुछ महीने पहले ही ग्रैंड ज्यूरी ने वीनस्टीन पर दुष्कर्म और आपराधिक यौन उत्पीडऩ अधिनियम के तहत आरोप तय किए थी और वीनस्टीन पर हॉलीवुड की कई दिग्गज अभिनेत्रियों समेत 100 से ज्यादा महिलाओं का यौन शोषण करने का आरोप लगा हुआ है। बता दें कि #me too कैंपेन के जरिए कई दूसरी महिलाओं ने अपनी बात सोशल मीडिया पर उनके खिलाफ रखी थी। बाद में यह कैंपेन दुनिया भर में पहुंच गया।

You might also like
Leave a comment