Murlidhar Mohol | मल्टीमोडल हब से स्वारगेट चौक का होगा कायापालट – मुरलीधर मोहोल

Murlidhar-Mohol

पुणे : पुलिसनामा ऑनलाइन – Murlidhar Mohol | मल्टीमोडल हब प्रोजेक्ट से स्वारगेट के केशवराव जेधे चौक का कायापालट होगा. इस परिसर का चेहरा बदलेगा. मेट्रो-पीएमपी-एसटी जैसी सभी सेवाओं से यात्रियों को अत्याधुनिक सुविधा मिलेगी. उद्योग व्यवसाय को गति मिलेगी. यह राय पुणे लोकसभा सीट से भाजपा महायुति के उम्मीदवार मुरलीधर मोहोल ने व्यक्त किए. (Murlidhar Mohol)

मोहोल के चुनाव प्रचार के लिए आज पर्वती निर्वाचन क्षेत्र में तुलशीबाग कॉलोनी, तलजाई कॉलोनी, चव्हाण नगर, पद्मावती, शिवदर्शन परिसर में प्रचार फेरी का आयोजन किया गया था. इस मौके पर विधायक माधुरी मिसाल, दीपक मिसाल, श्रीनाथ भिमाले, करण मिसाल, राजू शिलीमकर, सुभाष जगताप, श्रीकांत पुजारी, अनिल जाधव, गणेश घोष, विशाल पवार, श्रुती नाझीरकर, विकास कांबले आदि कार्यकर्ता शामिल हुए थे.

मोहोल ने आगे कहा कि इस प्रोजेक्ट से अंडरग्राउंड मेट्रो और स्वारगेट के एसटी स्टैंड को एक दूसरे से जोड़ा जाएगा. मेट्रो के मल्टीमोडल हब में पीएमपी का राजश्री शाहू बस स्टैंड होगा. कही से कही जाने के लिए उत्तम कनेक्टिविटी एक ही जगह से मिलेगी. हब में व्यवसायिक परिसर विकसित किए जाएंगे. मॉल, मल्टीफ्लेक्स और अन्य व्यवसाय के लिए यह जगह दी जाएगी. इससे यात्रियों को काफी सुविधा होगी.

Murlidhar Mohol | सारसबाग जाने का आनंद कुछ अलग …, मुरलीधर मोहोल ने बचपन की यादों को किया ताजा