तो फिर पहाडी कैसी होती है ?’ सांसद सुप्रिया सुले का मनपा आयुक्त विक्रम कुमार से सवाल (वीडियो)

0

पुणे : पुलिसनामा ऑनलाइन – MP Supriya Sule | वेताल टेकडी प्रोजेक्‍ट का नागरिकों द्वारा विरोध किया जा रहा है. इस मुद्दे को समझने के लिए सांसद सुप्रिया सुले ने मंगलवार को वेताल टेकडी का निरीक्षण किया. इस मौके पर उन्‍होंने कहा कि जनता विरोध कर रही है तो प्रशासन को इस पर विचार करना चाहिए. पुणे के पर्यावरण को बचाने की आवश्‍यकता है. टेकडी के पर्यावरण को बगैर नुकसान पहुंचाए, बगैर एक भी पेड़ काटे इस सड़क का अन्‍य विकल्‍प ढूंढना चाहिए. (MP Supriya Sule)

 

फिलहाल वेताल टेकडी में प्रस्‍तावित बाल भारती सडक का विरोध किया जा रहा है. इस मुद्दे को समझने के लिए सुप्रिया सुले ने मंगलवार की दोपहर एक बजे वेताल टेकडी पहुंची थी. उन्‍होंने कृती समिति के सदस्‍यों के साथ सड़क कहां जाएगी ? कितने और कौन से पेड़ काटे जाएंगे, इस संबंध में जानकारी ली. इसके बाद वन विभाग के कार्यालय में जाकर कृती समिति द्वारा तैयार किए गए टेकडी से जुडे ड्राफ्ट को समझा.

तो फिर पहाड़ी कैसी होती है ?
पुणे महानगरपालिका के आयुक्‍त विक्रम कुमार ने इससे पूर्व कहा था कि सडक बनेगी लेकिन पहाडी से नहीं होगी.
इस पर सुप्रिया सुले ने कहा कि कुछ लोग कहते है कि टेकडी पर सड़क है,
जबकि कुछ लोग कहते है कि टेकडी पर सड़क नहीं है.

 

ऐसे में वास्‍तविकता क्‍या है ? यह देखने के लिए मैं टेकडी पर आई हूं. प्रशासन को लगता है कि यह पहाडी नहीं,
लेकिन मैंने देखा है कि यह पहाडी ही है.
अगर उन्‍हें लगता है कि यह पहाड़ नहीं है तो पहाड़ी कैसी होती है ?
इस तरह का सीधा सवाल उन्‍होंने मनपा आयुक्‍त से पूछा है.

 

Web Title :- MP Supriya Sule | supriya sule said other options should be explored without cutting a single tree on the vetal hill

 

इसे भी पढ़ें

 

Pune Crime News | पुणे-चंदननगर क्राईम न्यूज : तुम्हारे बिजनेस को बर्बाद कर दूंगा! सुपरवाइजर ने मालिक से मांगी 50 लाख की रंगदारी

वानवडी पुलिस ने प्राइवेट यात्री बस में महिला का सामान चुराने वाले गंगाखेड ( जि. परभणी) के दो को गिरफ्तार किया

Pune Mandai Shop Rent Hiked | मंडी के गालों के लिए 32 रुपए की बजाए साढ़े आठ सौ किराया

You might also like
Leave a comment