Maharashtra में नयी पहल! अब 18 नहीं बल्कि 23 साल तक बच्चे रह सकेंगे अनाथ आश्रम में

0

अमरावती – महाराष्ट्र के अनाथ आश्रम में रह रहे बच्चों के लिए एक अच्छी खबर है। पहले जहां बच्चें अपने 18 साल तक ही अनाथ आश्रम में रह सकते थे जो अब इस उम्र को बढ़ाकर 23 साल तक कर दिया गया है। यानि कि अब बच्चे 23 साल की उम्र तक अनाथ आश्रम में रह सकेंगे। बता दें कि ऐसा करने वाला महाराष्ट्र पहला राज्य बन गया है।

इससे पहले जब अनाथ बच्चे 18 वर्ष के हो जाते थे तो उन्हें अनाथालय में रहने की अनुमति नहीं होती थी। इस उम्र में ये लड़के-लड़कियां अपने पैरों पर खड़े भी नहीं हो पाते थे। इसी को समझते हुए आयु को बढ़ाकर 23 वर्ष तक कर दिया गया है। बता दें कि राज्य के महिला एवं बाल कल्याण विभाग द्वारा एक निर्णय लिया गया।

महिला एवं बाल कल्याण विभाग ने कोविड-19 बीमारी के कारण अपने माता-पिता को खो चुके बच्चों की सुरक्षा और पालन-पोषण के लिए आवश्यक उपाय करने के लिए जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में एक एक्शन टीम गठित करने का निर्णय लिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, राज्य में अब तक 195 बच्चे कोविड के कारण अनाथ हो चुके हैं, 108 बच्चों ने अपने माता-पिता को खो दिया है और 87 बच्चों ने एक माता या पिता को खो दिया है।

You might also like
Leave a comment