कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन में कारगर हो सकता है वैक्सीन, लेकिन वैज्ञानिकों ने चेतावनी भी दी 

0

नई दिल्ली. ऑनलाइन टीम

वैज्ञानिकों ने भरोसा जताया है कि ब्रिटेन में तेजी से फैल रहे ने कोरोना स्ट्रेन के खिलाफ वैक्सीन के कारगर रहने की संभावना है, साथ ही कोरोना वायरस के बदलते रूप को लेकर चेतावनी भी दी है। वैज्ञानिकों का कहना है कि कोरोना वायरस के नए रूप को लेकर सतर्क रहने की जरूरत है।

इस नए स्ट्रेन ने दुनिया भर के लोगों की चिंता बढ़ा दी है। माना जाता है कि नए स्ट्रेन में अलग-अलग लक्षण नहीं है। प्राथमिक लक्षण वही रहते हैं, जिसमें लगातार खांसी, सीने में दर्द, बुखार, स्वाद और गंध का न आना, दर्द और ठंड लगना शामिल है। नए प्रकार का ये कोरोना वायरस मुख्य तौर पर दक्षिण पूर्व इंग्लैंड खासतौर पर लंदन और केंट में सामने आया है। इसी के चलते वहां की सरकार को सख्त पाबंदियों के साथ चौथे टियर का लॉकडाउन लगाना पड़ा है, जिसके चलते छुट्टियों के मौसम के लिए तैयारियां कर रहे लाखों लोग निराश हो गए हैं। यह पुराने वेरिएंट की तुलना में बहुत अधिक संक्रामक पाया गया है और इसके परिणामस्वरूप पूरे ब्रिटेन में कई मामलों में तेजी से वृद्धि हुई है।

इसके संक्रमण को देखते हुए एहतियातन भारत सहित 40 से अधिक देशों ने ब्रिटेन से आने-जाने पर प्रतिबंध लगा दिया है। कोरोना वायरस की नई स्ट्रेन (नाम- VUI-202012/0)  सितंबर महीने में ब्रिटेन में पाई गई थी। लंदन स्थित रिसर्च चैरिटी वेलकम ट्रस्ट यूके के निदेशक जेरेमी फरार के अनुसार, वायरस के म्यूटेशन करने की प्रवृत्ति वायरस की शक्ति को दिखा रही है, जिसे भविष्य में खारिज नहीं किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि ट्रांसमिशन को कम करने के लिए तत्काल कार्य करना महत्वपूर्ण है।

You might also like
Leave a comment