हातकणंगले ही नहीं 373 संसदीय क्षेत्रों को गिनती में गड़बड़ी

0

पुणे : पोलीसनामा ऑनलाइन – हालिया संपन्न हुए लोकसभा चुनाव में ईवीएम (इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग) में गड़बड़ी के आरोप थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। हाल ही में स्वाभिमानी शेतकरी संगठन के अध्यक्ष व भूतपूर्व सांसद राजू शेट्टी, जिन्हें कोल्हापुर की हातकणंगले की सीट से हार का सामना करना पड़ा, ने कुल वोटिंग और गिने गए वोटों में 459 वोटों का अंतर रहने का आरोप लगाया है। उनके आरोप को एक वेबपोर्टल की रिपोर्ट से बल मिला है। इसमें यह चौंकाने वाला खुलासा हुआ है कि केवल महाराष्ट्र नहीं बल्कि पूरे देशभर के 373 संसदीय क्षेत्रों में इस तरह की गड़बड़ी पायी गई है।

द क्विंट की रिपोर्ट के मुताबिक 373 संसदीय क्षेत्रों में ईवीएम में पड़े कुल वोट और गिनती के बाद मतों की संख्या में अंतर देखी गई है। द क्विंट ने चुनाव आयोग की वेबसाइट से यह आंकड़ा लेकर रिपोर्ट किया है. पहले चार चरण के चुनावों में इस तरह की गड़बड़ी पाई गई है। उदाहरण के तौर पर तमिलनाडु कांचीपुरम संसदीय सीट पर ईवीएम में कुल 2,14,086 वोट डाले गए, जबकि गिनती के समय 12,32,417 वोट पाए गए। अन्य संसदीय सीटों पर भी इसी तरह की ख़ामी पाई गई है। बाकी के 299 लोकसभा सीटों पर हालांकि यह अंतर कम है। मगर कई राज्यों में गिनती के समय वोटों की संख्या में वृद्धि देखी गई।

इस बारे में 27 मई को द क्विंट ने चुनाव आयोग को ईमेल भेजा। मगर इस गड़बड़ी पर किसी तरह का स्पष्टीकरण देने की बजाय चुनाव आयोग ने अपने वेबसाइट से इन आंकड़ों को पूरी तरह हटा लिया। जब चुनाव आयोग से यह पूछा गया कि वेबसाइट से उन आंकड़ों को क्यों हटा लिया गया, इस पर आयोग की कोई प्रतिक्रिया नहीं आई। द क्विंट की रिपोर्ट का कहना है कि देर शाम में हमें चुनाव आयोग का एक ईमेल मिला। इसमें मात्र एक संसदीय सीट पर हुई गड़बड़ी को लेकर स्पष्टीकरण दिया गया था। हमने अपने ईमेल में 1 से 4 चरणों में जिन लोकसभा सीटों पर चुनाव हुए थे, उन सभी के आंकड़े भेजे थे, लेकिन, अभी तक चुनाव आयोग से कोई जवाब नहीं मिला है।

मतगणना केंद्र के बाहर मिल रहा था वाईफाई सिग्नल
ज्ञातव्य हो कि, लोकसभा चुनाव में लोगों द्वारा किए गए वोटों से ज्यादा परोक्ष गिनती में वोट दर्ज होने की शिकायत की जा रही है। ऐसा एक मामला कोल्हापुर के हातकणंगले लोकसभा चुनाव क्षेत्र में भी उजागर हुआ है। यहां कुल वोटों की तुलना में परोक्ष गिने गए वोटों में 459 वोटों का अंतर मिला है। हातकणंगले में कुल 12 लाख 45 हजार 797 वोट दर्ज हुए थे जबकि परोक्ष में 12 लाख 46 हजार 256 वोटों की गिनती की गई है। इसे ईवीएम घोटाला करार देते हुए स्वाभिमानी शेतकरी संगठन के अध्यक्ष व पूर्व सांसद राजू शेट्टी ने चुनाव आयोग से शिकायत की है। उन्होंने पहले भी ईवीएम की विश्वसनीयता पर सन्देह उठाते हुए कहा था कि, मतगणना की पहली रात मतगणना केंद्र के बाहर की रोड पर वाईफाई का सिग्नल मिल रहा है।

You might also like
Leave a comment