अब बढ़ने लगी इस राजनीतिक दल की बैचेनी, क्या पिंपरी में भी टूटेगा यह दल

0

पिंपरी : पोलिसनामा ऑनलाईन – राज्यभर मेें दयनीय स्थिति के चलते पिंपरी-चिंचवड़ में एनसीपी के स्थानीय नेता व कार्यकर्ता बेचैन हो गए हैं. पार्टी द्वारा विधानसभा चुनाव लड़ने के इच्छुक लोगों में टिकट के प्रबल दावेदारों की कमी तथा पार्टी में नजर आ रही शांति को तूफान आने से पहले की स्थिति माना जा रहा है. विपक्षी नेता दत्ता साने दल बदलने के रास्ते पर चल रहे हैं तथा पूर्व विधायक विलास लांडे ने दबदबे की राजनीति शुरू कर दी है. इसके चलते विधानसभा चुनाव में बड़ी संख्या में बागियों के पलायन तथा पार्टी को एक बड़ा झटका लगने की आशंका पैदा हो गई है. बीजेपी द्वारा दावा किया जा रहा है कि एनसीपी के 18-20 कार्यकर्ता लगातार हमारे संपर्क में हैं. कार्यकर्ताओं की निराशा कम करने व पार्टी को विघटन से बचाने हेतु शिरूर के सांसद डॉ. अमोल कोल्हे गुरुवार को पिंपरी-चिंचवड़ का दौरा करेंगे.

विधायक व पदाधिकारियों के जत्थे बीजेपी में शामिल हो रहे हैं
राज्यभर में एनसीपी के नेता, विधायक व पदाधिकारियों के जत्थे बीजेपी में शामिल हो रहे हैं. पिछले कुछ दिनों से पार्टी को लगातार इस तरह के झटके लग रहे हैं. राज्य में पार्टी की ऐसी स्थिति के चलते पिंपरी-चिंचवड़ के कार्यकर्ता भी गहरी निराशा में डूब गए हैं. मावल लोकसभा सीट पर पवार परिवार के सदस्य की हार से कार्यकर्ता पहले ही बेचैन हैं. यहां पवार परिवार के सदस्य को दो लाख वोटों के फर्क से हार का सामना करना पड़ा. लोकसभा चुनाव में करारी हार के बाद अब विधानसभा चुनाव में क्या होगा? यह चिंता विधानसभा चुनाव लड़ने के इच्छुक लोगों को परेशान कर रही है. इसी वजह से उत्साह केे साथ चुनाव लड़ने की इच्छा रखने वाले कुछ लोग पार्टी में उम्मीदवारी के लिए आवेदन पेश करने के बावजूद इंटरव्यू के लिए उपस्थित नहीं हुए. चिंचवड़ विधानसभा क्षेत्र के लिए भाऊसाहब भोईर, नाना काटे, मयूर कलाटे, मोरेश्वर भोंडवे, प्रशांत शितोले, विशाल वाकड़कर, राजेंद्र जगताप एवं सतीश दरेकर ने इंटरव्यू दिया, मगर इन आठों पदाधिकारियों में से एक भी महायुति के प्रत्याशी का सामना करने में समर्थ नहीं है.

परी में भी उम्मीद समाप्त हो सकती है
पिंपरी विधानसभा क्षेत्र के लिए अण्णा बनसोड़े, सुलक्षणा धर, राजू बनसोड़े, गोरक्ष लोखंडे, संदीपान झोंबाड़े, शेखर ओव्हाल, सुनंदा पवार एवं कालूराम पवार ने पार्टी के टिकट के लिए इंटरव्यू दिया है, मगर इनमें सबसे सक्षम अण्णा बनसोड़े शिवसेना के संपर्क में बताए जाते हैं. यदि बनसोड़े एनसीपी छोड़ते हैं तो पिंपरी में पार्टी के लिए जो उम्मीद बाकी है, वह भी समाप्त हो जाएगी.

You might also like
Leave a comment