पुणे जिले में कोरोना के मामलों की संख्या सवा 10 लाख पार

0

24 घन्टे में मिले 1089 नए मरीज; 1275 को मिली अस्पताल से छुट्टी

संवाददाता, पुणे। महामारी कोरोना के संक्रमण कम होने के बाद पुणे जिले में गुजरे 24 घँटों के भीतर 1089 नए मामले सामने आए वहीं 1275 लोग कोरोना मुक्त हुए हैं। शुक्रवार को जिले में संक्रमितों संख्या 10 लाख 36 हजार 335 तक पहुंच गया, जिसमें से 10 लाख 8 हजार 368 मरीज कोरोना मुक्त हुए हैं। जिले में 10 हजार 540 लोगों का इलाज जारी है। वहीं 17 हजार 427 मरीजों की मौत दर्ज हुई है। पुणे जिले में कोरोना से मृत्यु का प्रमाण 1.68 फीसदी और रिकवरी रेट 97.30 फीसद दर्ज हुआ है।

पुणे संभाग (पुणे, सातारा, सोलापुर, सांगली, कोल्हापुर) में जारी टीकाकरण मुहिम के तहत पुणे जिले में 31 लाख 30 हजार 126, सातारा जिले में 8 लाख 10 हजार 216, सोलापुर जिले में 6 लाख 44 हजार 862, सांगली जिले में 7 लाख 47 हजार 954 और कोल्हापुर जिले में 12 लाख 18 हजार 600 लोगों को टीका लगाया गया। संभाग में बीते 24 घँटे के भीतर कोरोना के 4504 नए मरीज मिले हैं। इसमें पुणे जिले में 1089, सातारा में 727, सोलापुर में 428, सांगली में 877 और कोल्हापुर जिले में 1383 मरीजों का समावेश है।

राहत की बात है कि आज पुणे संभाग में 4653 संक्रमित कोरोना मुक्त हुए हैं। इसमें पुणे जिले के 1275, सातारा जिले के 994, सोलापुर जिले के 387, सांगली जिले के 587 व कोल्हापुर जिले के 1410 मरीज शामिल है। पुणे के संभागीय आयुक्त सौरभ राव के अनुसार, संभाग में संक्रमितों का आंकड़ा 16 लाख 51 हजार 287 तक पहुंच गया है। पूरे संभाग में आज तक 97 लाख 80 हजार 287 लोगों की कोविड टेस्ट की गई जिसमें से 15 लाख 74 हजार 453 मरीजों ने कोरोना मुक्त हुए हैं। फिलहाल 42 हजार 653 मरीजों का इलाज जारी है। जबकि 34 हजार 181 मरीजों की मौत हुई है। संभाग का रिकवरी रेट 95.35 फीसदी व डेथ रेट 2.07 फीसदी दर्ज हुआ है।

You might also like
Leave a comment