Coronavirus : पुणे शहर में कोरोना मरीजों की संख्या 2000 के पार

0

पुणे : पोलिसनामा ऑनलाईन – पुणे शहर में दिनभर में कोरोना के 86 नए मामले सामने आये है। जिसके बाद शहर में कोरोना मरीजों की कुल संख्या 2,026 तक पहुंच गई है। बात करें पुणे जिले की तो 99 नए मामले सामने आये है जिसके बाद यह आकड़ा बढ़ते हुए 2,300 तक पहुंच गयी है।

जानकारी के मुताबिक, पुणे जिले में एक दिन में 99 नए कोरोना संक्रमित रोगी पाए गए हैं। जिनका इलाज विभिन्न अस्पतालों में किया जा रहा है। जिले में 88 मरीजों की हालत स्थिर है। 18 मरीज वेंटिलेटर पर हैं वहीं 61 का आईसीयू में इलाज चल रहा है। जिले में बुधवार को कुल 667 संदिग्ध मरीजों की जांच की गई। इनमें से 551 संदिग्ध रोगियों का टेस्ट नेगेटिव आया जबकि 99 लोग टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए। वहीं 17 लोग का रिजल्ट अभी आना बाकि है।

पुणे शहर में बुधवार को एक दिन में 7 कोरोना रोगियों की मृत्यु हो गई। परिणामस्वरूप, जिले में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 127 हो गई है। अच्छी बात यह है कि बुधवार को शहर में 52 मरीज कोरोना से मुक्त हुए और घर चले गए। अब तक, 665 कोरोना संक्रमित मुक्त होकर घर जा चुके है।

You might also like
Leave a comment