एक बार फिर सचिन तेंदुलकर बैटिंग करते दिखें मैदान पर – VIDEO VIRAL

0

मुंबई : पोलीसनामा ऑनलाईन – क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर एक बार फिर मैदान पर बैटिंग करते नज़र आये। इस बार सचिन ने बैटिंग के साथ बॉलिंग भी की। सचिन ने खुद अपनी बॉलिंग और बैटिंग का वीडियो ट्विटर पर शेयर किया है। यह वीडियो 58 सेकंड का है। सचिन बैटिंग के दौरान बॉल को शॉट्स मारते दिख रहे है। सचिन के फैंस के लिए यह बहुत ख़ुशी की बात है कि मास्टर ब्लास्टर खुद अपना बैटिंग-बॉलिंग का ये अच्छा वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किये।

इस दौरान और एक मामला सामने आया। दरअसल इस वीडियो में सचिन ने अपने बचपन के दोस्त विनोद कांबली के साथ नेट्स में प्रैक्टिस किया। नवी मुंबई के तेंदुलकर-मिडिलसेक्स ग्लोबल ऐकैडमी के कैंप में सचिन और कांबली नेट्स में एकदूसरे के खिलाफ गेंदबाजी और बैटिंग करते नजर आ रहे थे। सचिन द्वारा शेयर किए गए वीडियो पर ICC ने उन्हें उन्हें ट्रोल किया। सचिन ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा था, ‘विनोद कांबली के साथ नेट्स में वापसी करके अच्छा लगा। इसने शिवाजी पार्क से जुड़ी हमारी यादों को ताजा करा दिया। बहुत कम लोग जानते हैं कि मैं और विनोद हमेशा एक ही टीम में खेले कभी एकदूसरे के खिलाफ नहीं।’

इस बात की ओर ध्यान दिलाते हुए आईसीसी ने मजेदार ट्वीट किया। आईसीसी ने पूर्व अंपायर स्टीव बकनर की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ‘अपना सामने का पैर देखिए, सचिन तेंदुलकर।’ आईसीसी के इस ट्वीट के बाद सचिन ने उनके करियर के दौरान उनके खिलाफ स्टीव बकनर द्वारा दिए गए कई गलत फैसलों को लेकर शानदार जवाब दिया और लिखा, ‘कम से कम इस बार मैं गेंदबाजी कर रहा हूं, बल्लेबाजी नहीं, अंपायर का निर्णय हमेशा आखिरी निर्णय होता है।’ बता दें कि महान अंपायर रहे स्टीव बकनर ने कई बार सचिन तेंदुलकर के करियर के दिनों में कई बार गलत आउट दिया था।

You might also like
Leave a comment